आदिवासी बच्चों को आगे बढ़ा रही है भूपेश सरकार: लखमा

जगदलपुर 06 Aug. (Swarnim Savera) । उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को सुकमा जिले के मानकापाल में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार गांव, गरीब और किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने 5.60 लाख के दो सीसी सड़क, 199 लाख का बालक आश्रम, 18 लाख का आश्रम भवन और बाउंड्रीवाल, 686 लाख की लागत वाली मानकापाल सड़क, गोंडापल्ली से प्रयास तक 1080 लाख रु. की लागत वाली 17.35 किमी सड़क, मानकापाल से नागलगुंडा के बीच 90 लाख के पुलिया निर्माण आदि कार्यो का भूमिपूजन किया।
         100 सीटर आश्रम भवन मानकापाल का भूमिपूजन करते हुए मंत्री श्री लखमा ने कहा कि गांव के गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं, इस सोच के साथ गांव-गांव में स्कूल तो खोले ही जा रहे हैं, साथ ही आश्रम इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि गरीब बच्चे आश्रम में रहकर सारी सुविधाओं के साथ अच्छे से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि घर में रहने से बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें घर का काम भी करना पड़ता है। गाय, बैल चराना और खेत में काम करना जरूरी रहता है, लेकिन आश्रम में रहने से पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही होता है। इससे सरकारी नौकरी और अन्य सेवाओं में बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने और जिस क्लास तक बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। श्री लखमा ने कहा कि होशियार बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, एसपी बनाने के लिए हमारी सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। आगे का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि आदिवासी क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़कर देश-प्रदेश की सेवा में योगदान दें। कम्युनिस्टों ने थामा कांग्रेस का दामन
मानकापाल में जब मंत्री कवासी लखमा ने 20 करोड़ 11 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन कर सौगात दी, तो इसका ऐसा व्यापक असर हुआ कि कम्युनिस्ट पार्टी के पांच दर्जन लोगों ने कांग्रेस में शामिल होने का पक्का मन बना लिया। इस दौरान गुफड़ी, मानकापाल और कुच्चरास के सीपीआई के 60 कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। सीपीआई पर बरसते हुए श्री लखमा ने कहा कि वे लोग जल, जंगल, जमीन की बात कहकर केवल आदिवासियों को गरीबी में ही तड़पते देखना चाहते हैं। आज कांग्रेस शासन में गांव-गांव में सड़क, पुल-पुलिया, अस्पताल, स्कूल, आश्रम, बिजली, पानी सभी तरह की सुविधाओं के काम हो रहे हैं। इससे कम्युनिस्ट पार्टी से लोगों का लगातार मोहभंग होता चला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *