छत्तीसगढ़ की पशुधन नीति अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय – रेखचंद जैन

Durg, 06 Aug. (Swarnim Savera) / ब्लाक स्तरीय पशुधन विकास मेला भाटागुडा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, उत्कृष्ट पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया एवं पशुपालकों को प्रोत्साहित किया गया, इस अवसर उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे जी की नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ की पशुधन नीति अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है हमारी सरकार के द्वारा पशुपालन एवं पशुधन के विकास के लिए जो नीतियां बनाई गई है उसके कारण आज छत्तीसगढ़ में पशु पालन आज फायदे का काम बन गया है पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो गोबर एवं गौमूत्र की खरीदारी कर रहा है पशुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गांव गांव में गोठान बनाए गए हैं जहां पशुधन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है*

*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच दयाराम कश्यप,संपत कश्यप,हेमंत देवांगन जनपद सदस्य चम्पा कश्यप,उप सरपंच आनंद बघेल,परसुराम बघेल,रमेश पात्रो शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, युवा नेता महेश द्वीवेदी ,संदीप दास ,बृज मोचन देवांगन, संयुक्त संचालक डी आर नेताम,वासू पिल्ले, डॉ आलोक भार्गव, डॉ जागेश्वरी तिग्गा, मुकेश तिवारी समेत पशुधन विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पशुपालक उपस्थित रहे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *