मौर्य के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशी को जिताएंगे कार्यकर्त्ता : बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नए जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य की कार्यशैली को सराहा =
= कहा – शहर में कांग्रेस को मिलेगी और ज्यादा मजबूती =
*जगदलपुर 19 Aug. (Swarnim Savera) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज ने बस्तर जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील मौर्य की कार्यशैली की तारीफ के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि सुशील के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता पार्टी प्रत्याशी को भारी अंतर से जिताएंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर आए थे। मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम और करपावंड एवं जगदलपुर में आयोजित संकल्प शिविरों में भाग लिया। यहां पत्रकारों से श्री बैज ने चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच नए जिलों समेत कांग्रेस की कुल 9 जिला ईकाइयों में अध्यक्षों की घोषणा की गई है। बस्तर संभाग के बस्तर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी युवा ऊर्जावान नेता सुशील मौर्य को और नारायणपुर जिला अध्यक्ष पद की कमान रजनू नेताम को सौंपी गई है। श्री बैज ने कहा कि सुशील मौर्य युवा, ऊर्जावान, कर्मठ और पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं। छात्र राजनीति से सियासी सफर शुरू कर सुशील आज यहां तक पहुंचे हैं। उनमें और भी आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। दीपक बैज ने कहा कि सुशील मौर्य के नेतृत्व में शहर जिला इकाई के कार्यकर्त्ता और नेता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोटों से जिताएंगे। उन्होंने कहा कि सुशील को मैंने करीब से देखा परखा है। उनमें जिम्मेदारी को पूर्ण करने की प्रबल उत्कंठा मैंने देखी है, मुझे पूरा भरोसा है कि वह नई जिम्मेदारी का भी निर्वहन पूरी तरह समर्पण भाव से करेंगे। दीपक बैज और विधायक रेखचंद जैन ने सुशील मौर्य को शुभकामनाएं भी दी।