सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान दिलाई : बेंजाम
किलेपाल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ उद्घाटन =
*तोकापाल।* किलेपाल हाई स्कूल ग्राउंड में जनपद पंचायत बास्तानार द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत के साथ शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से हमारे गांव के बच्चों की प्रतिभाएं उभर रही है। पिछले वर्ष हमारे बास्तानार के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और संभाग स्तर तक पहुंचे थे। मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष राज्य स्तर पर हमारे ये बच्चे बास्तानार विकासखंड का नाम रोशन करेंगे। श्री बेंजाम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से छत्तीसगढ़ी खेलों और राज्य को अलग पहचान मिल रही है। यहां के खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को भी एक अलग पहचान दिलाई है और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़िया लोगों का मान बढ़ाया है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्यामबती ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, सरपंच किलेपाल झुनको कर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी एवं बास्तानार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित थे।