विधायक जैन ने तनुप्रिया को दिलाई तीन लाख की प्रोत्साहन राशि
अबूधाबी इंटरनेशनल यूथ मिक्स मार्शल आर्ट में है
बेटी ने जीता ब्रांज मैडल =
= फ्रेजरपुर निवासी पुष्पल एवं डाली दत्ता की पुत्री तनुप्रिया =
*जगदलपुर।* प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खेल प्रतिभा की धनी तनुप्रिया दत्ता को तीन लाख रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। तनुप्रिया ने अबूधाबी में आयोजित इंटरनेशनल यूथ मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता है। वह शहर के फ्रेजरपुर निवासी पुष्पल दत्ता एवं डॉली दत्ता की सुपुत्री है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर तथा संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा कि यह हमारे प्रदेश और शहर के लिए गर्व की बात है कि हमारी बच्ची तनुप्रिया दत्ता ने अबूधाबी इंटरनेशनल यूथ एमएमए प्रतियोगिता में ब्रांज मैडम जीता, जहां देश के 16 प्रतिभागियों में केवल तीन को मेडल जीतने का अवसर मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सफल खेल नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ में खेल का माहौल बना है। इससे हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं।
इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश त्रिपाठी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित थे।