पंचायत सचिव ने प्रशासन को दिखा दिया ऐसे ठेंगा !

 = तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम रेनोवेशन में लीपापोती = 

   = आरईएस विभाग के माध्यम से कराए गए कार्य में बरती गई है जमकर अनियमितता =

  *बकावंड।* तहसील कार्यालय बकावंड के रिकॉर्ड रूम के नवनिर्माण कार्य में बकावंड ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा प्रशासन के निर्देश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सचिव और ठेकेदार ने मिलकर न सिर्फ प्रशासन को चूना लगा दिया है, बल्कि तहसील कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी है?   

तहसील कार्यालय बकावंड का रिकॉर्ड रूम काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने और सिपेज की वजह से विभागीय दस्तावेज वहां सुरक्षित नहीं रह गए थे। इसे देखते हुए न्या रिकॉर्ड रूम निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आरईएस) के माध्यम से 8 लाख 57 हजार रुपए की स्वीकृति जिला प्रशासन ने दी थी। आरईएस के अधिकारियों ने रिकॉर्ड रूम निर्माण का ठेका गागड़ा कंस्ट्रक्शन को दे दिया। इस ठेका फर्म ने निर्माण में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी। विभाग के इंजीनियर और पंचायत सचिव की निगरानी यह काम कराया गया। कुछ ही दिनों में रूम की दीवारों पर दरारें पड़ गईं, फ्लोरिंग उखड़ गईं और खिड़की, दरवाजे भी जवाब देने लग गए। ठेका एजेंसी गागड़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाया नहीं और निर्माण में जमकर लापरवाही एवं अनियमितता बरती। फिर भी आरईएस की ओर से उसे पूर्ण भुगतान कर दिया गया।

 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ने तहसील कार्यालय बकावंड के रिकॉर्ड रूम उन्नयन एवं निर्माण के लिए 8 लाख 57 हजार रुपए स्वीकृत कर यह कार्य गागड़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेके पर दिया था। इस पर नजर रखने की जवाबदेही पंचायत सचिव को सौंपी गई थी। मगर सचिव ने ठेका कंपनी से सांठगांठ कर उन्नयन व संधारण के नाम पर पुराने रिकॉर्ड रूम की सतही तौर पर मरम्मत, रंग रोगन, इलेक्ट्रीफिकेशन आदि कार्य निपटा दिए। बिल, व्हाउचर नव निर्माण का प्रस्तुत किया गया और पूरी रकम विभाग से प्राप्त कर ली गई। कार्य की गुणवत्ता की कलई तब खुलने लगी जब दीवारें फट गइं प्लींथ और फ्लोरिंग उधड़ गईं। दीवारों के करीब फटी प्लींथ और फ्लोरिंग रिकॉर्ड रूम के संधारण में बरती गई अनियमितता की पोल खोल रही हैं। विद्युतीकरण का कार्य भी स्तरहीन कराया गया है। हल्के दर्जे के स्वीच बोर्ड व अन्य सामान लगाए गए हैं, वायरिंग भी घटिया है। दीवारें काफी चौड़ाई में लगातार फटती चली जा रही हैं। दरकी दीवारों से बरसाती पानी का रिसाव होने लगा है। जो परेशानियां इस रिकॉर्ड रूम में पहले से रही हैं, वह उन्नयन व नए सिरे से निर्माण के बाद भी दूर नहीं हो पाई हैं।

*बॉक्स*

*दस्तावेजों को पहुंचा नुकसान*

बकावंड तहसील कार्यालय का रिकॉर्ड रूम काफी जर्जर हो चला था।छत टपकने, दीवारों से सीपेज होने जैसी समस्याएं आ रही थीं। इसके चलते विभागीय दस्तावेज खराब होने लगे थे। इसे देखते हुए ही रिकॉर्ड रूम का नवनिर्माण कराया गया है, मगर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई, अलबत्ता और भी बढ़ गई है। छत पहले से भी ज्यादा टपकने लगी है, दीवारों से पानी का रिसाव और भी बढ़ गया है। बरसात के इस मौसम में तहसील कार्यालय के दस्तावेजों को इस रिकार्ड रूम में रखना खतरे से खाली नहीं रह गया है। रिकॉर्ड रूम में किसानों की जमीन के रिकॉर्ड, कानूनी फैसलों से जुड़े दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे जाते हैं, जिनके भीगकर नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है।

*वर्सन*

*कराएंगे निर्माण की जांच*

रिकॉर्ड रूम के निर्माण की जांच कराई जाएगी। जिम्मेदारी तय कर संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

*-दुष्यंत ठाकुर*

प्रभारी एसडीओ, आरईएस, बकावंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *