यादव समाज द्वारा आयोजित 56 भोग एवं छट्टी महोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य

भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की*

*23 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया*

*विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया*

*श्रद्धालुओं ने साथ बैठकर भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद ग्रहण किया*

जगदलपुर /- *इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर के विकास में यादव समाज का महत्वपूर्ण योगदान है आज समाज संगठित होकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा है वह अनुकरणीय है समाज के अध्यक्ष बलराम यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की छोटे भाई बलराम यादव के नेतृत्व में समाज उतरोतर प्रगति कर रहा है उन्होंने समाज के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया*

*बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हर समाज संगठन को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं समाजों को भूमि एवं भवन निर्माण हेतु राशि उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा की पंद्रह सालों तक भाजपा की सरकार रही पर उन्होंने कभी किसी भी समाज की सुध नहीं ली*

*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पार्षद कमलेश पाठक, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, मनीष बघेल,यादव समाज के अध्यक्ष बलराम यादव, रोहित यादव,धिरेन्द्र यादव, विकास यादव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *