चैंपियन टीम दल्ली राजहरा ने दुर्ग संभाग स्तर पर आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया
दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में जिला स्तर की चैंपियन टीम दल्ली राजहरा ने दुर्ग संभाग स्तर पर आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। 16 सितंबर को दुर्ग में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग अंतर्गत आने वाले सभी जिला के टीम के खिलाड़ियों ने भाग लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बहुत ही मुश्किल व कठिन मुकाबले में दल्ली राजहरा की टीम चैंपियन बनी। जिसके आधार पर दल्ली राजहरा की टीम अब दुर्ग संभाग की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक राज्य स्तरीय रस्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लेंगे।रस्सा खींच प्रतियोगिता में टीम का हिस्सा रहे राजहरा वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच व अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर कृष्णमूर्ति ने बताया कि बहुत ही नजदीकी एवं कठिन मुकाबले में मास्टर रस्सा खींच प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दल्लीराजहरा टीम के सदस्यों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में चैंपियन बना दिया।अब पुनः राज्य स्तरीय रस्सा खींच प्रतियोगिता में यही टीम राज्य स्तर पर भी चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक के राज्य स्तरीय रस्सा खींच प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा के साथ-साथ बालोद जिला का परचम राज्य स्तर पर लहराने की तैयारी में है। बालोद जिला चैंपियन टीम के सदस्य हरिनाथ, मदन मैती, कृष्णमूर्ति, राजेंद्र कुमार राजपूत, सोनू बग्गा, मनोज जायसवाल, परमेश्वर, प्रवीण कुमार ,रूपेश कुमार,श्रीनिवास राव ,राजेश प्रधान गोलछा,बिस्सू सहित सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय रस्सा खीच प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये सभी खिलाड़ी आने वाले दिनों में आयोजित राज्य स्तरीय रस्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दुर्ग संभाग चैंपियन बनने पर सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।