भादो बाजार में शामिल हो विधायक रेखचंद जैन ने की पूजा

कचरा पाटी परगना के बाजार में पहुंचे विधायक =

= परगना के 84 गांवों में अब मनाया जाएगा नवाखाई पर्व =

*जगदलपुर।* संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन रविवार को जगदलपुर जनपद के बिरनपाल में आयोजित कचरा पाटी परगना के भादो बाजार में शामिल हुए। श्री जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।

   इस दौरान मांझी, चालकी, सिरहा, गुनिया, पटेल, पुजारी ने विधायक श्री जैन व ग्रामीणों की उपस्थिति में कंकालीन माता की सेवा जात्रा कर नवाखाई की अनुमति मांगी। अब कचरा पाटी परगना में सम्मिलित 84 गांवों में नवाखाई धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा के दौरान देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी ग्रामीणों को नवाखाई पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। भादो बाजार में कचरा पाटी परगना के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से लोग बड़ी संख्या में आए थे। विधायक श्री जैन के साथ सोनाधर पुजारी, चैतू सिरहा, अनंत राम कोटवार, जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी, फूलसिंह, शंकर नाग, मनधर, कोलावाड़ा के आशाराम, कोलावाड़ा के पूर्व सरपंच समदू राम नाग, जलंधर बघेल, हाट कचोरा के पूर्व उप सरपंच दिनेश सिंह, जगदलपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह समेत ग्रामीण व कांग्रेस जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *