केजरीवाल के बयान पर भड़के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मौर्य
भूपेश बघेल के राज में छ्ग का प्रत्येक वर्ग है खुशहाल =
= राज्य के बच्चों को मिल रही है उत्कृष्ट शिक्षण सुविधा =
= छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़, हो रहा अच्छा ईलाज =
*जगदलपुर।* शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर जगदलपुर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद छत्तीसगढ़ हर मामले में समृद्ध हुआ है। यहां के लोग खुशहाल हुए हैं। प्रदेश वासियों को भूपेश बघेल सरकार सभी स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यहां लोगों को निर्बाध बिजली मिल रही है और बिल भी आधा ही पटाना पड़ रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले जगदलपुर में आमसभा को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली और पंजाब को हर मामले में छत्तीसगढ़ से बेहतर बताया था। बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत तमाम मुद्दों पर दोनों राज्यों की अपनी सरकारों का गुणगान करते हुए केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को भी सभी मामलों में आगे ले जाने का दावा किया था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व बिजली आपूर्ति, सिंचाई, रोजगार और जनता से जुड़े अन्य सभी मामलों में समृद्ध बना दिया है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट से श्रमिक बस्तियों तथा गांवों व शहरों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ईलाज आसान हो गया है। अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का फ्री टेस्ट व मुफ्त ईलाज किया जा रहा है, दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही हैं। कैंसर जैसे गंभीर रोगों का ईलाज भी छत्तीसगढ़ में ही होने लगा है।श्री मौर्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के उत्थान व विकास पर फोकस कर रही है। भूपेश बघेल सरकार ने बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को सर्व सुविधायुक्त कर दिया है। अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में की गई है। बेहतर शिक्षा बच्चों को मिल रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित 3000 स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम आज देश विदेश में हो रहा है। छत्तीसगढ़ लगातार विकास की राह पर अग्रसर है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों के बेहतर उपचार व इलाज के लिए बस्तर सहित राज्य भर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिटों (एमएमयू) से स्लम बस्तियों व शहरी क्षेत्रों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज कर मुफ्त सुविधा दी जा रही है। शहरी व झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच- उपचार दवा का लाभ व बेहतर उपचार हेतु सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल यूनिट वाहन पहुंच रहे हैं। इन वाहनों में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाते हैं। यह मेडिकल यूनिट वाहन सीधे लोगों के पहुंचता है और इस वाहन में बैठी मेडिकल टीम उनका वहीं उपचार करती है,जिसका सीधा लाभ यहां के बस्तियों व शहरी के लोगों को मिल रहा है। अभी तक 55 लाख से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल चुका है।जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने आगे कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग में खुशहाली आ चुकी है। सभी वर्गो का सम्मान किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के उत्थान व विकास हेतु हमारी सरकार कृत संकल्पित है। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन और आपूर्ति के मामले में सभी राज्यों से अग्रणी है। हर घर को बिना पॉवर कट के बिजली मिल रही है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ पूरे प्रदेश वासियों को मिल रहा है। फसलों की सिंचाई के लिए भी किसानों को बहुत ही न्यूनतम दर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है। बेरोजगारी दर यहां शून्य स्तर पर पहुंच चुका है। जो युवा बेरोजगार रह गए हैं, उन्हें ढाई हजार रु. मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना के तहत सैकड़ों लघु उद्योग संचालित किए जा रहे हैं, जहां महिलाओं और युवाओं को भरपूर रोजगार मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग अब रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनते जा रहे हैं।