साड़ी बांटकर लॉलीपॉप थमा रहे हैं लखेश्वर बघेल
जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सोनसाय कश्यप का क्षेत्र में जनसंपर्क जारी =
*बकावंड।* बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बस्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप का जनसंपर्क अभियान जारी है। सोनसाय कश्यप ने कहा है कि विधायक लखेश्वर बघेल लोगों को साड़ी बांटकर चुनावी लॉलीपॉप थमा रहे हैं।
पार्टी के कार्यकर्त्ता नोवी निषाद ने बताया कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लोग आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं।पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व स्ट्रीट लाईट व्यवस्था लचर है। वृद्धावस्था, विधवा पेंशन का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल रहा है। आवास योजना, बेरोजगारी भत्ता, वनभूमि पट्टा योजना का लाभ पात्र लोगों को नहीं दिया जा रहा है। मक्का की खेती करने वाले किसानों को पर्याप्त कीमत और मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। लोगों का कहना है कि बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल देख लिए, दोनों दल विफल साबित हुए हैं। विधायक लखेश्वर बघेल सिर्फ बाहरी लोगों के लिए काम करते हैं। बस्तर के लोगों को न रोजगार दिया है, न अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी है। वे विधानसभा मंडल में बस्तर हित की एक भी बात नहीं रखते। ऐसे विधायक को हम इस बार कैसे वोट दें? कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर तो रत्ती भर भरोसा नहीं है l 93 पंचायत के मुख्यालय बकावंड का स्वास्थ्य केंद्र आज रेफर सेंटर बन गया है। न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न लोगों की बीमारी का इलाज होता है। विधायक लखेश्वर बघेल जुहार भेंट कार्यक्रम में साड़ी बांटकर बस्तर के लोगों को लुभाने में लगे हैं। सोनसाय कश्यप ने लोगों से वादा किया कि मैं जब विधायक बनूगा तो क्षेत्र के सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति होगी, स्वास्थ्य की सही व्यवस्था होगी और लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान होगा। तहसील या कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।