छात्रावासी विद्यार्थी जुट गए सफाई अभियान में
छात्रावास अधीक्षकों के साथ मिलकर छात्रों ने की कैंपस की सफाई =
*जगदलपुर।* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यहां स्थित शासकीय काकतीय महाविद्यालय छात्रावास एवं आदिवासी छात्रावासों के विद्यार्थियों ने स्वछता अभियान चलाया।
स्वछता ही सेवा के तहत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छात्रावास के करीब एक हजार विद्यार्थी झाड़ू लेकर सफाई अभियान में हाथ बंटाने निकल पड़े। छात्रावास अधीक्षक नवीन बघेल, श्यामू मौर्य एवं आसमती कश्यप और पीटीआई दशरथ नेताम के नेतृत्व में इन विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर, छात्रावास परिसरों के साथ ही आसपास के इलाकों की वृहद सफाई की। यह अभियान कई घंटे चला। अधीक्षक नवीन बघेल, श्यामू मौर्य व आसमती कश्यप और पीटीआई दशरथ नेताम भी हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। सभी ने मिलकर संग्रहित कचरे का सुरक्षित निष्पादन किया। सूखे कचरे को बाहर ले जाकर जलाया गया और गीले कचरे को गड्ढों में भरकर उन्हें मिट्टी से पाटा गया। विद्यार्थियों और छात्रावास अधीक्षकों तथा पीटीआई के इस सेवा कार्य की नगरवासियों ने प्रशंसा की है।