सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई / – सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के निर्देशानुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2023, को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया| आगामी 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती पर महात्मा गाँधी जी स्वच्छांजलि देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक तथा एनसीसी के कैडेट्स ने मिलकर महाविद्यालय परिसर तथा आसपास की सफाई की| सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी छात्रों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की प्रेरणा देते हुए सभी को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर जोशी वर्गीस ने सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को अपनी शुभकामनायें दी| इस अवसर पर सेंट थॉमस मिशन एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के कोषाध्यक्ष रेवरेंट फादर अजु के वर्गीस, नागपुर सेमिनारी से ब्रदर जोसन, राष्ट्रीय सेवा योजना के सह संयोजक डॉ जे मजू, प्राध्यापकगण डॉ अनुपमा गंगराड़े, डॉ नीलम गाँधी, श्री कैलाश नारायण वर्मा प्रियंका गंजीर, महिला एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ सूरेखा जवादे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक एवं एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे|