डॉ. शिरोमणि माथुर को विश्व शांति पुरस्कार
समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नवाजा
*दल्ली राजहरा।* खनिज नगरी दल्ली राजहरा की प्रतिष्ठित समाजसेविका, कवियित्री एवं साहित्यकार डॉ. शिरोमणि माथुर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इंटरनेशनल पीस अवार्ड – 2023 से नवाजा गया है। डॉ. श्रीमती माथुर को यह वैश्विक सम्मान समाजसेवा एवं समाज में शांति स्थापना में उनके अतुल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. शिरोमणि माथुर को प्रतिष्ठित विश्व शांति सम्मान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के संस्थापक मनीष शर्मा ने प्रदान किया है। डॉ. श्रीमती माथुर को यह अवार्ड मिलने से दल्ली राजहरा समेत समूचे छत्तीसगढ़ के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और नागरिकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। जैसे ही डॉ. शिरोमणि माथुर को विश्व शांति मिलने की खबर बाहर आई, उनके निवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। पचासों लोग बुके लेकर डॉ. शिरोमणि माथुर को बधाई देने पहुंचे।