ऐतिहासिक बंद ने जाहिर कर दी बस्तर के लोगों की मंशा

विधायक रेखचंद जैन ने जनता का माना आभार =

= नगरनार इस्पात संयंत्र को बेचने के पक्ष नहीं है जनता =

*जगदलपुर।* संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने नगरनार स्थित एनएमडीसी के स्टील प्लांट को न बेचने की मांग को लेकर मंगलवार को आहूत कांग्रेस के बस्तर संभाग बंद को सफल, अविस्मरणीय, ऐतिहासिक और जनहितैषी बताया है। बंद को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों, संघ- संगठनों, समाज के विभिन्न वर्गों एवं आम जनता का दिल से शुक्रिया अदा किया है। साथ ही इस मामले में आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य नेताओं का आभार भी माना है।

         श्री जैन ने बंद को ऐतिहासिक रूप से शत प्रतिशत सफल बताते कहा है कि जनता के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित कांग्रेस भविष्य में भी जनहित के मामलों में इसी प्रकार के जन सहयोग की अपेक्षा रखती है। श्री जैन ने शहर तथा ग्रामीण कांग्रेस संगठनों के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों, कांग्रेस के विभिन्न संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं का भी आभार माना है, जिनकी मेहनत से बंद को सफल हो सका। रेखचंद जैन ने कहा कि बंद को व्यापक समर्थन देकर बस्तरवासियों ने जता दिया है कि वे किसी भी सूरत में नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाने की जरूरत क्यों न पड़ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *