संवेदनशील काकरवाड़ा तक पहुंच गए विधायक जैन

45 लाख रु. के कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण == ग्रामीणों ने किया रेखचंद जैन का आत्मीय स्वागत =*जगदलपुर।* बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भूमिपूजन- लोकार्पण करते हुए संवेदनशील क्षेत्र काकरवाड़ा तक पहुंच गए। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी श्री जैन देर शाम तक कार्यक्रमों ने व्यस्त रहे। गांव गांव में श्री जैन का भव्य और आत्मीय स्वागत हुआ। रेखचंद जैन ने दोपहर बाद कार्यक्रमों की शुरुआत कुम्हली पंचायत में आने वाले जीरागांव से की। वहां उन्होंने स्कूल भवन का लोकार्पण किया। लगभग 19 लाख रुपए की लागत से बने शाला भवन को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह रहा। जीरागांव में स्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए विधायक जैन ने अभिभावकों से बच्चों का दाखिला हर हाल में स्कूलों में करवाने की अपील की। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण भी लोगों के समक्ष रखा। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की गई है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच स्थानों पर खुले इन स्कूलों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विधायक रेखचंद जैन ने बिरिंगपाल में बनने वाली दो सीसी सड़कों के लिए भी भूमिपूजन किया। इनकी लागत लगभग 10 लाख 40 हजार रुपए अनुमानित की गई है। पंडरीपानी 1 व 2 में जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने पुलिया निर्माण तथा महिला स्व सहायता समूह के लिए किचन शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। 15वें वित्त की लगभग 6 लाख 9 हजार 400 रुपए की राशि से इनका निर्माण किया जाएगा। श्रीमती पोयाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। देर शाम विधायक जैन संवेदनशील क्षेत्र काकरवाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने करीब 9 लाख 70 हजार रु. की लागत वाले तीन कार्यों सीसी सड़क, सामुदायिक कार्य के लिए शेड निर्माण तथा बोरिंग के लिए भूमिपूजन किया। इन सभी स्थानों पर विधायक रेखचंद जैन का आत्मीय स्वागत ग्रामीणों ने किया। बुधवार को किए गए भूमिपूजन- लोकार्पण को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान स्थानीय देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया। लगभग 45 लाख 19 हजार रुपए की लागत वाले कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद श्री जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, विजय सिंह, विकास राव, कुम्हली के सरपंच सुखदेव बाकड़े, वन समिति अध्यक्ष हरिराम नाग, धनुर्जय नाग, पुजारी बुधर, कोटवार मोंगरा, एसडीओ देवलाल दुग्गा, रेंजर माचकोट बीडी मानिकपुरी, धर्मेंद्र चौहान, इदरीश, सरपंच बिरिंगपाल रत्ना नाग, मुरली पोयाम, दिलीप ठाकुर, हेमसिंग ठाकुर, टांगुरु, काकरवाड़ा सरपंच धनसिंग नाग, बिशप विजय कुमार, नुकेश बघेल, जयकुमार, शंभू बेसरा, जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *