गंगानगर वार्ड में बहने लगी अब विकास की गंगा
वार्ड में 35 लाख रु. से अधिक के विकास कार्यों का विधायक और मेयर ने किया भूमिपूजन =
*जगदलपुर।* विधायक जगदलपुर तथा संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू ने शहर के गंगानगर वार्ड – 23 में 35 लाख 11 हजार रुपए लागत के बीटी सड़क नवीनीकरण, आरसीसी नाली निर्माण एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों , मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मलेरिया, डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरित की गई। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें शीतला होटल से अशरफ घर तक बीटी सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 9.24 लाख रुपए, ध्रुव घर से माड़िया सराय एवं कर्मा गली तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत 12.19 लाख रुपए एवं पंप हाउस से सरदार घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 13.68 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप शहर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। शहर के हर वार्ड में लाखों रुपए के आधारभूत संरचना के कार्य किए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार में जहां शहर का विकास कुछ विशेष वार्डों तक सीमित था, आज हर वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। उन्होंने वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेश राय की तारीफ करते हुए कहा कि आपके जुझारू पार्षद वार्ड के विकास के लिए लगातार संघर्षशील रहते हैं। वार्ड विकास के लिए उनकी लगन का ही परिणाम है कि आपके वार्ड में करोड़ों रुपए के कार्य कराए गए हैं। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा अनूरूप गढ़बो नवा जगदलपुर को साकार किया जा रहा है। शहर विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया तथा विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का लगातार आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा , वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद सुखराम नाग, सूर्या पाणी मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा ,अम्माजी राव, वरिष्ठ नेता अंगद प्रसाद त्रिपाठी, ओमकार सिंह जसवाल, परमजीत सिंह जसवाल, जगजीत सिंह बेनीपाल, वरिष्ठ नागरिक बृजबिहारी झा, बटोही शर्मा, भोगी झा, सूरज महंत, रियाज खान, रमजान बेग, प्रेमलाल यादव, लोकेश यादव, मोटम बेसरा, आयुष मोहंती, गोलू यादव, हीरा यादव समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।