प्रभारी संयुक्त संचालक से जिला अस्पताल में पोस्टिंग

= महारानी अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार लाने छ्ग शासन ने उठाया कदम =

*जगदलपुर।* प्रभारी संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्तर संभाग डॉ. बीआर पुजारी का तबादला जगदलपुर के जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में कर दिया गया है। गौरतलब है कि महारानी अस्पताल की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।

      कहने को तो यह बस्तर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, लेकिन डॉक्टरों की मनमानी के चलते इस अस्पताल का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ड्यूटी समय में डॉक्टर मरीजों को स्टॉफ नर्सेज के भरोसे छोड़ अस्पताल से गायब रहते हैं। मरीज और उनके परिजन हलाकान होते रहते हैं। हफ्तेभर पहले की ही बात है इस अस्पताल में प्रसव के लाई गई एक महिला घंटों तड़पती रही, मगर डॉक्टर उसे देखने भी नहीं पहुंचे। अंततः परिजन महिला को निजी अस्पताल में ले जाने के लिए मजबूर हो गए। यहां के डॉक्टर्स प्राइवेट प्रेक्टिस में मशगूल रहते हैं। इसी तरह अस्पताल में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कीमती जांच उपकरणों का लाभ भी मरीजों को नहीं मिल रहा है। बताते हैं कि निजी एक्स रे, एंजियोग्राफी, सिटी स्कैन सेंटर्स संचालकों को उपकृत करने के लिए जिला चिकित्सालय के उपकरणों में तकनीकी खराबी ला दी जाती है। इसकी शिकायत राज्य शासन तक हुई थी। माना जा रहा है कि महारानी अस्पताल जिला चिकित्सालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ही डॉ. बीआर पुजारी की नियुक्ति जिला चिकित्सालय में की गई है। एक और बात उल्लेखनीय है कि डॉ. पुजारी का नाम बस्तर संभाग की बीजापुर विधानसभा सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी के रूप में लगातार सामने आ रहा था। ऐन चुनाव से पहले शासन ने उनका तबादला कर सभी को चौंका दिया है। डॉ. पुजारी की जगह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं पैथालॉजिस्ट डॉ. कृष्ण कुमार नाग को प्रभारी संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्तर संभाग नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *