भक्तों के लिए ज्योति कलश स्थल में नहीं पर्याप्त व्यवस्था

हवन के दिन फैल सकती है अव्यवस्था* 

*—–*

*जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में प्रतिवर्ष ज्योति कलश दीप जलाने के लिए भक्तों में रुचि है लेकिन इन सबके बीच ज्योति कलश प्रबंधन समिति भक्तों का ख्याल नहीं रखता है। ज्योति कलश समिति को दीप प्रज्ज्वलित करवाने के लिए लाखों रुपए मिलते हैं किंतु जब ज्योति कलश जलाने के लिए भक्तों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलती है। ज्योति कलश की रखवाली तो नियमित किया जाता है लेकिन जब अष्टमी का हवन किया जाता है तो अव्यवस्था श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ती है।* 

*दूसरी तरफ ज्योति कलश प्रबंधन समिति यह व्यवस्था देखती है और तहसीलदार द्वारा जो गठित टेम्पल स्टेट कमेटी के पास इसका बागडोर रहता है जिसके तहत लाखों रुपए की आए होने के बाद भी भक्तों को सुविधाएं देने में कोताही बरती जाती है।* *इसी प्रकार जान जोखिम में डालकर जो कर्मचारी दीप प्रज्ज्वलित करके नौ दिनों तक देखभाल करते हैं, उनके साथ भी व्यवहार ठीक नहीं किया जाता है तथा आर्थिक समस्याओं से भी दो-चार होता है।* *मां दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से भक्तों की रेलमपेल है और अव्यवस्थाओं के बीच भक्तों को दीप प्रज्वलन करना मजबूरी हो गई*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *