कार्यकर्त्ता जुट जाएं 75 पार का लक्ष्य प्राप्त करने : मौर्य

आड़ावाल में बूथ, सेक्टर प्रभारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिलाध्यक्ष मौर्य ने =

  = कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बहा दी है विकास की बयार =

  *नगरनार।* ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार के अधीन ग्राम आडावाल में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बूथ व सेक्टर प्रभारियों, पदाधिकारी -कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

       आड़ावाल पहुंचते ही जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल मलाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। बैठक में चुनाव की रणनीति व रुपरेखा तैयारी हेतु विशेष चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने संगठन की मजबूती व आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समुचित विकास हुआ है। राज्य के युवा आत्मनिर्भर हो पाए हैं। गांवों में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। आज हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम बेरोजगारी दर है। सरकार की नीतियों के कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवा भी सबसे बेहतर हो चुकी है। हमारी कांग्रेस सरकार ने बीते 4 सालों में प्रदेश में विकास की बयार बहा दी है। श्री मौर्य ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हुआ है। आप सभी 75 पार के संकल्प के साथ भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता के साथ करें और जनविरोधी केंद्र सरकार की नाकामियों को मजबूती के साथ उजागर करें।पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए दृढ़ता से कार्य करें। बैठक में महामंत्री जाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी, अभिषेक नायडू, कोषाध्यक्ष असीम सुता, एनएसयूआई महासचिव ज्योति राव, विजय सिंह, अभिषेक गुप्ता, ज़िला सचिव जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, सियाराम नाग, लक्ष्मण सेठिया, धनुर्जय दास सांसद प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष संतोष सेठिया, भगतराम बघेल, मुधियाराम कश्यप, दयाराम कश्यप, महामंत्री शोभाराम कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, दलपत नाग, सुकलधर बघेल, सरनारण राव, महामंत्री संगठन एवं मीडिया प्रभारी रविशंकर दास, संजय कुमार, सचिव डमरूधर बघेल, विकास राव, सह सचिव अस्टिन सुना, साहिल हेयल, तेनसिंग नेताम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *