अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी की 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची
0- भिलाई नगर विधानसभा से मिला देवेन्द्र यादव को टिकट
0- वैशाली नगर विधानसभा से मिला मुकेश चंद्राकर को टिकट
भिलाई, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज शाम छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम है। दुर्ग शहर से अरूण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव, वैशालीनगर से मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसारे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबड़ा , रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा तो वहीं रायपुर दक्षिण ने महंत राम सुंदर दास को प्रत्याशी बनाया गया है। पामगढ़ से शेषराज हरबंश, बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, बलौदाबाजार से शैलेश त्रिवेदी भाटापारा से इंदर कु मार साव, धरसीवां से श्रीमती छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर दक्षिण से महंतराम सुंदरदास, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, अभनपुर से धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ल, बिंद्रानवागढ़ से जनकलाल धु्रव, कुरुद से तारिणी चंद्राकर, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, वहीं रायपुर की एक विधानसभा सीट रायपुर उत्तर से अब तक किसी का नाम फायनल नही हुआ है।
जारी सूची के अनुसार भरतपुर-सोनहत से गुलाब सिंह कमरों,मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंग,प्रेमनगर से खेलसाय सिंह,भटगांव से परसनाथ राजवाड़े,प्रतापपुर से श्रीमती राजकुमारी मरावी,रामानुजगंज से डॉ अजय टीर्की,सामरी से विजय पैकरा,लूंड्रा से डॉ प्रीतम राम,जशपुर से विनय कुमार भगत,कुनकुरी से यू डी मिंज,पत्थलगांव से रामपुकार सिंह,लैलंूगा से विद्यावती सिदार,रायगढ़ से प्रकाश शक्रजीत नायक,सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े,धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया,रामपुर से फूलसिंह राठिया,कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर,पाली-तनखार से दुलेश्वरी सिदार, मरवाही से डॉ. के के धु्रव, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी से थानेश्वर साहू, मुंगेली से संजीत बेनर्जी, तखतपुर से श्रीमती डॉ. रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा से सियाराम कौशिक, बिलासपुर से शैलेष पांडेय, बेलतरा से विजय केसरवानी, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, जांजगीर चांपा से व्यास कश्यप, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, जैजेपुर से बालेश्वर साहू, एवं जगदलपुर से जतिन जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है।
00