मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई द्वारा व्यक्तित्व विकास पर सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम का आयोजन
Bhilai, /- पी. जी. मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई ने व्यक्तित्व विकास पर सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था ‘बिंग ए कंप्लीट ह्यूमन’| कार्यक्रम के सत्रों में मानव व्यक्तित्व के बहुत महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। छात्रों ने जो विषय सीखे उनमें दूसरों की भलाई, क्रोध- प्रबंधन, जीवन- कौशल, संचार- कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, गैर-मौखिक और शारीरिक भाषा और कई ऐसे बहुत ही प्रासंगिक विषय शामिल थे, जिन्हें व्यावसायिक जीवन के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी अपनाना आवश्यक है। प्रमाणपत्र कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्रशासक रेव. फादर, डॉ. जोशी वर्गीस और प्राचार्य डॉ. एम.जी. रॉयमन द्वारा लाभार्थी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित करने के साथ हुआ। पाठ्यचर्या संबंधी शिक्षण के अलावा छात्रों को एक ऐसा मंच देना बहुत महत्वपूर्ण है जहां वे सीखे गए सिद्धांतों के अनुप्रयोगों के बारे में जान सकें, साथ ही अपने व्यक्तित्व के आयामों को बढ़ाने के बारे में जान सकें और उन्हें अपने दैनिक जीवन में आत्मसात कर सकें। मनोविज्ञान विभाग की विभागअध्यक्ष डॉ. देबजानी मुखर्जी ने अपने विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमिता सिंह, डॉ. अंकिता देशमुख और मिस संचना के साथ मिलकर इस प्रमाणपत्र कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे छात्रों ने बहुत सराहा। मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में द साइकोमेट्रिशीयन एसोसिएशन’ ने भी मिस ऊर्जा परवाना के मार्गदर्शन में अथक प्रयास किया और सभी सत्रों का संचालन बहुत ही कुशलता से किया।