चंदन और छविंद्र के लिए भूपेश ने जनता से मांगा आशीर्वाद

दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल =

*जगदलपुर।* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर प्रवास के पहले दिन गुरुवार को नारायणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप व दंतेवाड़ा के प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के नामांकन में शामिल हुए और दोनों प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री आज जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और कल 20 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे।   

     प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल प्रदेश भर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संपर्क कर सभी जिलों को करोड़ों की सौगात दे चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रथम चरण में होने वाले 20 विधानसभा सीटों के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आर्शिवाद मांगने निकल चुके हैं। आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे और चंदन कश्यप के नामांकन में शामिल हुए। नारायणपुर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से एक बार फिर चंदन कश्यप के लिए आशीर्वाद मांगा। भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने लगती है। 15 वर्षो तक भाजपा की सरकार रही, मगर उसने नारायणपुर जिले का विकास नहीं किया। विकास के नाम पर भाजपा भ्रष्टाचार करती रही। नारायणपुर को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए चंदन कश्यप को दुबारा आशीर्वाद दें। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया था, उन्हें पूरा किया। चाहे वह धान खरीदने का हो या कर्जा माफ करने का, सभी वादों को पूरा किया गया है। वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर वनवासियों की आय का श्रोत बढ़ाने का काम किया है। जिससे हजारों की संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *