लोगों के यकीन को कभी टूटने नहीं दूंगा : जतिन जायसवाल

जगदलपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी आ गए हैं फुल फार्म में =

= सुबह – सुबह गुमटी टपरी में लोगों से करते हैं मेल मुलाकात =

*-अर्जुन झा-*

*जगदलपुर।* विधानसभा सीट जगदलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल इन दिनों अनूठे अंदाज में नजर आ रहे हैं। जतिन जायसवाल रोज मॉर्निंग वॉक करते हुए ठेले गुमटियों में पहुंचकर आम जनता से घुल मिल रहे हैं। इसका उन्हें अच्छा प्रतिफल मिलता भी दिखाई दे रहा है।

     जो जनप्रतिनिधि सादगी के साथ जीवन यापन कर निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लीन हो जाता है, वही बस्तर संभाग के लोगों के दिलों का सरताज बनता है। जगदलपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल भी लोगों के दिलों में छा जाने का जतन कर रहे हैं। भूपेश है, तो भरोसा है नारे के बाद जगदलपुर क्षेत्र में जतिन है, तो यकीन है नारा प्रचलित हो चला है। आम जनता में इस यकीन को पुख्ता करने जतिन जायसवाल भी सुबह सुबह जनता के बीच पहुंचने लगे हैं। जतिन इस शहर के लिए कोई नया नाम नहीं है। वे जगदलपुर के महापौर रह चुके हैं। 58 साल के जतिन जायसवाल सन 2014 से 2019 तक मेयर रहे हैं, लिहाजा वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनका परिवार शुरू से कांग्रेसी विचारधारा वाला रहा है। जतिन जायसवाल रोज सुबह लोगों से मेल मुलाकात करने निकल पड़ते हैं। चाय की गुमटियों में बैठकर लोगों का दुख दर्द पूछते हैं और कुछ अपनी भी सुनाते हैं।

*बॉक्स*

*यही आत्मविश्वास बढ़ाएगा आगे*

 रोज की तरह शनिवार 21 अक्टूबर की सुबह भी जतिन जायसवाल शहर भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान सिरासार चौक स्थित चाय नाश्ते की एक गुमटी में वे युवाओं और बुजुर्गों के साथ वार्तालाप करते नजर आए। बड़े बुजुर्ग और युवा उनके साथ बड़ी आत्मीयता और तल्लीनता के साथ बातें करते रहे। इसी बीच चौक से गुजर रहे इस संवाददाता की नजर जैसे ही गुमटी में स्टूलनुमा कुर्सी पर बैठे जतिन पर पड़ी, वह भी जिज्ञासावश वहां रुक गए। गुमटी में ही इस संवाददाता ने श्री जायसवाल से चर्चा की। जतिन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व पर भरोसा जताया है, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर विश्वास प्रकट किया है। उसी तरह कांग्रेस नेतृत्व, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मुझ पर यकीन कर मुझे जगदलपुर विधानसभा सीट के चुनावी समर में उतारा है। मैं इस यकीन को जगदलपुर क्षेत्र की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हकीकत में तब्दील करने की पूरी कोशिश करूंगा। जतिन ने कहा कि रेखचंद जैन मेरे भाई हैं, हम दोनों ही कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं। उन्हें विधायकी का अनुभव है, उनसे सलाह लेकर काम करता रहूंगा। श्री जायसवाल ने कहा कि शहर के युवाओं ने जतिन है, तो यकीन है का जो नारा दिया है, उस यकीन को मैं पुख्ता करने की हर संभव कोशिश आजीवन करता रहूंगा। जतिन अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आए। जीत का आत्मविश्वास उनके चेहरे पर झलक रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार झा, प्रशांत, कुमार और आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *