चित्रकोट में बैज, बेंजाम और मौर्य ने सम्हाला मोर्चा

तीनों विकासखंडों के गांवों में जारी है धुंआधार प्रचार =

*लोहंडीगुड़ा।* चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। श्री बैज, विधायक राजमन बेंजाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य और अन्य नेता एवं कार्यकर्त्ता तीनों विकासखंडों के गांवों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

        चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में लोहंडीगुड़ा, तोकापाल और बास्तानार विकासखंडों के गांव आते हैं। इन तीनों ही ब्लॉकों में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज की धमक बढ़ गई है। अलग -अलग समूहों में क्षेत्र के कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता गांव – गांव जाकर दीपक बैज के पक्ष में प्रचार कर उनके लिए समर्थन मांग रहे हैं। स्वयं दीपक बैज और मौजूदा क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य भी लोगों के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बास्तानार विकासखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधासभा प्रत्याशी दीपक बैज व राजमन बेंजाम ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ सघन जनसंपर्क किया। श्री बैज व श्री बेंजाम ने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं, कार्यों और मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा रमन सिंह सरकार के पंद्रह वर्षीय कार्यकाल के घोटालों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार शुरू से बस्तर संभाग और समूचे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के हित में काम करती आई है। आदिवासियों के कल्याण के लिए भूपेश बघेल सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके उलट केंद्र की भाजपा सरकार लगातार आदिवासी विरोधी कदम उठा रही है। उन्होंने नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण व बैलाडीला के नंदराज पहाड़ को लौह अयस्क खनन के लिए अडानी औद्योगिक समूह के हवाले किए जाने का विशेष रूप से जिक्र किया। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण विधेयक को लतकाए जाने पर भी दीपक बैज एवं राजमन बेंजाम ने भाजपा की पोल खोली। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य व अन्य नेता कार्यकर्त्ता तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *