दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जन सैलाब, जनता का मिल रहा आपार जन समर्थन

दुर्ग ।ग्रामीण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रके भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने रिसाली मंडल के ग्राम नेवई बस्ती सत्यम चौक में अपने जनसंपर्क की शुरुआत की । परिचात्मक बैठक से जन समर्थन यात्रा के विस्तार में परिचात्मक बैठक कर ग्रामीण जनो के सामने गौठान में हो रहे घोटालों और भवन निर्माण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में खुलकर चर्चा किया ।.जन विश्वास-जन समर्थन-जन आशीर्वाद. यात्रा रिसाली मंडल स्टेशन मड़ोदा के वार्ड क्रमांक 19,20,21 में समस्त कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया, जिससे विस्वास हो गया है की, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रके रिसाली मंडल के स्टेशन मरोदा वार्ड16,17,18 शासकीय उ.मा. विद्यालय के पास में जन समर्थन यात्रा के विस्तार में परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता,व ग्रामीण जन एकत्रित हुए। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली मंडल के शक्ति विहार में मातृ शक्तियो के साथ परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, व ग्रामीण जन एकत्रित हुए। सभी माताओ के आशीर्वाद से आज भाजपा को पुर्ण समर्थन मिल रहा है।इस अवसर पर रानी तिवारी,ललिता सिंह, संस्कृति वर्मा,सुषमा सिंह,आरती शर्मा, जग्गु निर्मलकर,प्रदिप और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली मंडल के रिसाली सेक्टर छोटा रावण मैदान में परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे वरिष्ठ जनो, युवा कार्यकर्ता, व ग्रामीण जन एकत्रित हुए।बैठक में सभी ने भाजपा को समर्थन कर यह विस्वास दिलाया है कि इस बार भाजपा की विजय तय है।इसी अवसर पर धनेश्वरी साहू भाजपा की रीति – नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया ।

 रिसाली मंडल के रिसाली हिन्द नगर में महिला कार्यकर्ता व सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परिचात्मक बैठक किया गया।बैठक में सभी को यह विशवास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही रुके हुए विकाश कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाएगा । भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्राकर ने क्षेत्र के कुथरेल अंडा रिसामा गांव मे भी जनसंपर्क कर लोगो से आशिर्वाद लिया। इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे,सुश्री कंचन सिंह, विधि यादव,मनोहर देवांगन, दशरथ साहू, महामंत्री राजू जंघेल,रामाधार रिगरी,ताखेराम साहू,भागवत बुंदेला,उपेंद्र रिगरी,तामेश्वर साहू,नीरज प्रजापति, भूपेंद्र बेलचंदन, संजय यादव,रानू धनकर,गौकरण मांडले, लक्ष्मी चंद डहरे, पंचराम साहू,बाबूलाल साहू,तेजराम साहू,ममता नवीन सिन्हा, नवीन सिन्हा, डामन सार्वा, नरेंद्र निर्मलकर,राजूराम, रंजन सिन्हा, नरेंद्र कोसे, गजेन्द्री कोठारी,रानी तिवारी, ललिता सिंह, संस्कृति वर्मा, सुषमा सिंह,आरती शर्मा,जग्गू निर्मलकर, प्रदीप, पुन्नी बाई, शोभा देशमुख,सुनीता चन्द्राकर, कामिनी दास,तरुण देशमुख , कमलेश हिरवानी, शैलेंद्र साहू ,किरण यादव, मोगरा देशमुख,आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *