दीपक बैज जैसे नसीब वालों को ही मिलता है ऐसा प्यार

पीसीसी चीफ व चित्रकोट से प्रत्याशी दीपक बैज का धुआंधार जनसंपर्क =

 = बैज के विकास कार्यों ने लोगों के दिलों में बनाई जगह, मिल रहा सबका अपार स्नेह =

  *लोहंडीगुड़ा।* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का ग्रामीण क्षेत्रों में धुंआधार जनसंपर्क लगातार जारी है। जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से जनता के बीच रहने वाले दीपक बैज आज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बास्तानार ब्लॉक के ग्राम मुतनपाल पहुंचे। ग्रामीणों ने श्री बैज का जबरदस्त स्वागत सत्कार किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को लोगों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

पिछले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की सौगात देते हुए जनता के दिल में दीपक बैज ने अपनी बड़ी व विशेष जगह बनाई है। आज उसी के फल स्वरूप उन्हें जनता का पूर्ण आशीर्वाद मिल रहा है। मुतनपाल में जनसंपर्क के दौरान श्री बैज ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील ग्रामीणों से की। ग्रामीणों ने श्री बैज से कहा कि हमारे विकासखंड में आपके द्वारा कराए गए विकास कार्य हमारे लिए धरोहर से कम नहीं है। हमारे गांव और अन्य गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आपने जो मेहनत की है, अब चुनाव में आपको नहीं, हमें आपके लिए मेहनत करने की जरूरत है। आप राज्य के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने जाएं, चित्रकोट क्षेत्र से आपको जिताकर विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी हमारी है।. ग्रामीणों के मुंह से अपने लिए इतने प्यार भरे बोल सुनकर दीपक बैज भावविव्हल हो उठे। एक बुजुर्ग ने तो दीपक बैज के गले में फूलों की माला डालते हुए कहा कि बेटा यह सिर्फ एक माला नहीं है, तुम्हारी विजय की माला है। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, तुम भारी अंतर से जीत दर्ज कराओगे। बुजुर्ग की यह बात दीपक बैज के दिल की गहराइयों में उतर गई, उनकी आंखें सजल हो उठीं। उन्होंने अपनी भावनाओं के आवेग पर काबू करते हुए कहा – चाचाजी आप सभी मुझे आजीवन ऐसा ही प्यार और आशीर्वाद देते रहिए, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। गांव के युवाओं और श्री बैज के हमउम्र लोगों ने दीपक बैज के गले लगकर जीत की अग्रिम बधाई तक दे डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *