कांग्रेस के मोहन मरकाम ने मोह लिया ग्रामीणों का मन
प्रत्याशी मोहन मरकाम ने डेढ़ दर्जन पंचायतों में लगाई चुनावी चौपाल =
= अपने नेता की ऐसी सहज सुलभता से ग्रामीण खुश =
*कोंडागांव।* छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 कोंडागांव के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम अपने क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर चुनावी चौपाल लगाई और स्थानीय निवासियों से संवाद किया। ग्रामीण अपने प्रिय नेता को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। मोहन की इस अदा ने ग्रामीणों का मन मोह लिया।
गुरुवार की सुबह मोहन मरकाम ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत चिमड़ी ग्राम पंचायत से की। इसके बाद उन्होंने चौडांग, पाला, चलका, कोदा, बनजुगनी, बसगांव, मथनीबेड़ा, किबाइबलेंगा, कराठी अलवाड़, चिचडोंगरी, गुलभा समेत डेढ़ दर्जन गांवों में चुनावी चौपाल लगाई। विभिन्न ग्राम पंचायतों में चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने भूपेश सरकार की 5 साल की उपलब्धियों और विधायक के रूप में अपने 10 साल के कामों का ज़िक्र करते हुए लोगो से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश के गांव, गरीब और किसान सहित सभी वर्गो की चिंता करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में खेती किसानी लाभप्रद हो गई है। हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही किसानों से किए वादे के अनुसार 2500 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की है। अब बढ़ाकर इस साल 2800 रु. क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी और साढ़े सत्रह लाख आवासहीन परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर जाति जनगणना भी करवाई जाएगी। इसकी घोषणा हमारे नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर चुके हैं। मोहन मरकाम ने लोगों को बीजेपी प्रत्याशी के पिछले चुनाव में किए गए वादों को याद दिलाया और पूछा कि मंत्री और बीजेपी नेत्री के रूप में बीजेपी प्रत्याशी ने पिछले चुनावों में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2100 रु. क्विंटल की दर से धान खरीदने और 300 रु. प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर लोगों को ठगने और वोट हासिल करने का काम करती है। इसलिए बीजेपी के धोखे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से पंजा छाप में मुहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया।
*बॉक्स*
*जमीन पर बैठकर किया संवाद*
जन चौपाल के दौरान केबिनेट मंत्री, कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की कुछ अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया, सबका मन मोह लिया। एक मंत्री होने के बावजूद मोहन मरकाम जमीन पर बैठकर लोगों से बतियाते और उनका सुख दुख पूछते रहे। कोंडागांव क्षेत्र के एक गांव में आयोजित चौपाल के दौरान मोहन मरकाम अचानक अपनी जगह से उठकर चौपाल में शामिल होने आई महिलाओं के बीच जा पहुंचे और उनके सामने जमीन पर बैठकर उनसे बातचीत करने लगे। महिलाओं को इस बात की तनिक भी उम्मीद नहीं थी कि श्री मरकाम उनके पास आकर इस तरह जमीन पर बैठ जाएंगे। लिहाजा महिलाएं संकोच में पड़ गईं। मोहन मरकाम ने उनका संकोच दूर करते हुए कहा कि आज आप लोगों का भाई आपके सामने बैठा है और कांग्रेस के लिए आपका समर्थन मांगने आया है।. महिलाओं ने दिल खोलकर उन्हें आशीर्वाद दिया।