भाजपाइयों के भी सिर पर चढ़ा दीपक बैज का जादू
थोक में पार्टी छोड़ कांग्रेस से जुड़ रहे बीजेपी कार्यकर्त्ता =
*लोहंडीगुड़ा।* प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के प्रत्याशी दीपक बैज की लोकप्रियता का जादू सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और आम ग्रामीणों के ही नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं के सिर पर भी चढ़कर बोल रहा है। दीपक बैज के समर्थन में अब भाजपा कार्यकर्त्ता भी खुलकर सामने आने लगे हैं। भाजपा में असंतोष की लहर सी चल पड़ी है और भाजपा के कार्यकर्त्ता कांग्रेस की शरण में तेजी से जा रहे हैं।
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में दीपक बैज शुरू से ही बेहद लोकप्रिय रहे हैं। विधायक के रूप में वे इस क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विधायक रहते दीपक बैज ने क्षेत्र में विकास की जो बयार बहाई है, वह अतुलनीय है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुने जाने के बाद विकास की रफ्तार को और भी नया आयाम दिया है। सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम गढ़िया के मूल निवासी हैं। वे आदिवासी माड़िया समुदाय से आते हैं और सरल, सौम्य एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में माड़िया आदिवासी समाज के लोगों की बहुलता है। लिहाजा स्थानीय होने, सहज, सरल और सबसे मिलजुलकर रहने, जातीय भावना आदि का व्यापक असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि लोग उनके काफिले से जुड़ते चले जा रहे हैं। यह कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी दीपक बैज के व्यवहार और कामकाज के तौर तरीकों का जादू क्षेत्र के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। और तो और अब भाजपाई भी इस जादू से अछूते नहीं रह गए हैं। गांव – गांव के भाजपा कार्यकर्त्ता दीपक बैज के लिए प्यार उंडेल रहे हैं। दीपक बैज की खातिर वे भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस की शरण में चले जा रहे हैं। अब तक हजारों भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। दो दिन पहले ही चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लॉक के दर्जनों ग्रामीण गढ़िया स्थित दीपक बैज के निवास में पहुंचकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके पहले लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धाराऊर गांव के 500 भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हो गए थे। आज यानि शुक्रवार को लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ही ग्राम कस्तूरपाल के दो दर्जन से भी ज्यादा भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। इन कार्यकर्ताओं को श्री बैज ने कांग्रेसी गमछा पहना कर उन्हें कांग्रेस प्रवेश करवाया।