दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने किया उरला क्षेत्र में अपना व्यापक जनसंपर्क एवं दौरा
जनसंपर्क में मिल रहा आम जनमानस का समर्थन मेरी जीत की गारंटी— गजेंद्र यादव
दुर्ग/ भारतीय जनता पार्टी दुर्ग विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम के छठवें दिवस सिकोला भाटा पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक शिव मंदिर तालाब के पास उरला में एकत्रीकरण होकर प्रारंभ हुई उरलेश्वरी मंदिर संगम चौक मुर्रा भाटा चौक से बजरंग होटल दामाद पारा काली मंदिर के पास से होते हुए बीडी कॉलोनी होते हुए सी टाइप लाइन सोनी आटा चक्की से पुरानी बस्ती सिकोला भाटा, ठेठवार पारा ,ब्राह्मण पार होते हुए हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुई
एवं सातवें दिवस में बोरसी मंडल के अंतर्गत आने वाले पोटिया बस्ती, आबादी पारा, कुंदरा पारा, के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए संपन्न हुई
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के पश्चात विकास कार्यों में ग्रहण सा लग गया और इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री के गृह जिले और दुर्ग शहर विधानसभा में घोषणा वीर विधायक अरुण वोरा के कार्य जो सिर्फ और सिर्फ भूमि पूजन के पत्थरों में दिखाते हैं मैं पूछना चाहता हूं कि आज उरला क्षेत्र इतना पिछड़ा क्यों है क्षेत्र का समुचित विकास क्यों नहीं हो पाया मै शहर के जनमानस के आशीर्वाद से चुनकर आता हूं तो उरला क्षेत्र एवं पोटिया क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता होगी
जनसंपर्क यात्रा के दौरान अलका बाघमार सुनील अग्रवाल डॉक्टर सुनील साहू देवनारायण चंद्राकर नरेश शर्मा पोषण साहू राकेश यादव मोहन बागुल मनोज यादव झरना वर्मा श्वेता कनौजिया प्रीति साहू डां देवनारायण तांडी विजय जलकारे मन्नू साहू उमेश यादव दिलीप साहू लता ठाकुर रघु ठाकुर अरुण सिंह शिवेंद्र परिहार मोहन केसवानी अश्वनी साहू कृष्ण यादव कविता तांडी मोहन केसवानी रोशन सिंह कृष्ण सिंह मौसमी ताम्रकार अंजू तिवारी पीलिया साहू मंजू यादव कंचन यादव शीतल जांगिड़ सुरुचि उमरे सावित्री अंजू यादव ऊषा निर्मलकर उमेश्वरी साहू रोशनी देवांगन खिलेश्वरी साहू ममता गुरुंग रुचि गुप्ता पायल मस्के रजनी टांडी ललिता साहू कृष्ण निर्मलकर सुधा राठोर कालिंद्री साहू शीला त्रिवेदी राहुल दीवान नवीन साहू अतुल पहड़े महेश सर्व हेमलता साहू सहित बडी संख्या में उपस्थित रहे|