भाजपा ने सर्वहारा वर्गो के हितों की चिंता की , युवाओं महिलाओं, किसानों को आत्म निर्भर बनाया – ललित चंद्राकार

भिलाई ।भाजपा सरकार सर्वहारा वर्गों की हितों में काम कर रही है, महिला समुहों से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनानें निम्न व्याज पर लोन उपलब्ध कराने तथा प्रधान मंत्री आवास के तहत पक्का मकान देकर जरूरत मंद लोगो का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश के किसानों को पी. एम. कृषक सम्मान निधि के तहत सम्मान निधि देकर किसानों की चिंता की है, वहीं प्रदेश सरकार ने गौठानों के नाम पर केवलगांव के महिलाओंको धोखा दिया हैउनके साथ अन्याय किया है । बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं लालीपाप दिखाया है। जिसके कारण आम जनता का कांग्रेस के प्रति मोह भंग हो गया है। अब उनका समर्थन भारतीय जनता पार्टी की मिल रहा है। उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्दाकर ने अपने विधान सभा क्षेत्र में जन संपर्क यात्रा के दौरान जन संवाद में कहीं । ।जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार को लोगों का भरपूर जन समर्थन मिला जिससे अभिभूत होकर श्री चंद्राकार ने कहा कि आपसे मिल रहे समर्थन , आर्शीवाद का मैं आपका ऋणि हूँ। जनता के इस विश्वास. पर कायम रहूंगा ।

भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने जन संपर्क यात्रा ग्राम उमरपोटी से शुरू की, उन्होंने गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकताओं के साथ क्षेत्र की मतदाताओं से आर्शीवाद लेकर भाजपा शासन काल में हुए उपलब्धियों को बताया जिसे उन्हें आपारा जन समर्थन मिला । जनसंपर्क के दौर क्षेत्र वरिष्ठों, महिलाओ न युवाओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया तथा भाजपा को जिताने संकल्प लिया । जन संपर्क यात्रा पुरई, पाऊवारा कोकड़ी, हनोदा, भानपुरी, कोडिया तथा देर रात्रि को धनोरा गांव में जन संपर्क कर लोगो से। आशिवदि लिया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री उपकार चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य श्री मति माया बेलचंदन थानूराम साहू भाजपा जिला मंत्री रोहित साहू भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज शर्मा डॉ अनिल साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत , पुकेश चंद्राकर युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु , महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर दिनेश दीपक, दिलीप यादव, लोचन साहू, गिरधर निषाद प्रेम त्रिपाठीआदि सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, साथी एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *