क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में हुआ, काँग्रेस राज में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला : ललित चंद्राकार
उत्तई भाजपा मंडल के गांवों में भाजपा प्रत्याशी का धूाँधार प्रचार शुरु
भिलाई । छलीसगढ़ राज्य की स्थापना देश के यशस्वी प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। और विकास यात्रा की गाथा, प्रदेश के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लिखी है, 15 वर्षों तक जब तक भाजपा की सरकार प्रदेश में रहा तब तक विकास की गंगा बहती रही। किन्तु भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने केवल घोषणाएं की एक भी नई योजनाएं लागू नहीं किया बल्कि भाजपा शासन काल में हुए विकास कार्यो की स्वीकृति को अपना उपलब्धियों बताकर वाहवाही लूट रहा है। किन्तु इन सब कृत्यों को विधान सभा क्षेत्र ग्रामीण के लोग अब जान चुके है, अब यह कहने लगे है कि ” अब नहीं सहिबो बदल के राइबो” ।
भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने आज पूर्व ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क उतई भाजपा मंडल में अभियान के दौरान जन संवाद में उस्त बातें कहीं, उनके बातों को मतदाताओ ने समर्थन किया तथा कमल फूल में बटन दबाने का वादा किया। श्री चंद्राकार ने अपने जनसंपर्कअभीयान की शुरुआत ग्राम खोपली बाजार चौक से किया। उन्होंने डिहीपारा, काशीडीह, चिरपोटी कतरो मतरोडीह बोरगारका करगाडीह गुडी चौक में सघन जनसंपर्क कर लोगों से आर्थिवाद लिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार उन गांवों में पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, अभिवादन स्वीकार कर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने मुझे आपके क्षेत्र लिए सेवा करने के लिए प्रत्याशी चयन किया. आपका आशिवदि मुझे नई जवाबदारी सौंपेगा, जिसे और उस जवाबदारी को पुरी ईमानदारी के साथ निभाऊंग ।
आज के इस जनसंपर्क अभियान में गांव के युवा साथियों बुजुर्गों एवं महिला वर्गो का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत उतई मंडल के ग्राम काशीडीह एवं घुघसीडीह में जनसंपर्क के दौरान देवतुल्य सम्माननीय मतदाताओं से मुलाकात कर कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मति माया बेलचंदन थानूराम साहू , उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी, मंशाराम भारती , देवेंद्र भारती , जग्गनाथ भारती जी, धनजंय भारती , चिंताराम बघेल , संतोष सपहा , जयपाल ठाकुर जी, गोविंद ओझा फूलचंद यादव , संतोष यादव , अश्वनी बघेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।*
*रिसाली के युवा समाज सेवक पप्पू यादव व विककी यादव ने भाजपा प्रवेश किया*
दूर्ग ग्रामीण विधानसभा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर नगर पालीक निगम रिसाली के वार्ड 13 मरोदा टैंक के युवा समाजसेवक पप्पू यादव व विककी यादव ने भाजपा प्रवेश किया।इस अवसर पर सोनुराम सिह, पुरेन्द्र साहू, परमेश्वर महिलांग अमन शर्मा,किशोर ठाकुर सहित अन्य भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।