कांग्रेस की नीतियों से आहत रूआबांधा बस्ती क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व रिसाली के युवा नेता छाया पार्षद ने भाजपा का दामन थामा और कहा”अब हम नहि सहिबो विधायक ल बदल के रहिबो

भिलाई। कांग्रेस की नीतियों से आहत व भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के युवाछाया पार्षद विश्वजीत सिंह, वरिष्ट नेता बिब्बू दत्त शर्मा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया । उनके साथ रिसाली, रूआंबांधा बस्ती क्षेत्र के लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस नव प्रवेशी कार्यकताओं का भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर व चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन ने, उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर व फूलों से स्वागत किया। विष्णु दत्त शर्मा पूर्व मे निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी रहे है।तथा विश्वजीत सिंह युवा छाया पार्षद हैं ,विश्वजीत सिंह वार्ड 7 छाया पार्षद , के साथ तामेश साहू, सुखेंद्र कोठल, घनश्याम साहू,योगेश वर्मा ,पीयूष लहरे ,

:कुलेश्वर साहू , वेणु देशमुख भाजपा की सदस्यता ली तथा इस चुनाव में कमल फूल को जीताने का संकल्प लिया ।

इस तरह लगातार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस नेताओं कार्य कर्ताओ का भाजपा प्रवेश की सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समक्ष ग्राम चिरपोटि व मचादुर कें सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इन्होंने संकल्प ले लिया है कि. “अब हम नहि सहिबो विधायक ला बदल के रहिबो”। जनसंपर्क की शुरुआत रुआबांधा बस्ती, से हनुमान मंदिर में पूजापाठ करकेकिया गया । रुआ बांधा सेक्टर, एच.ए.सी. एल. रुआबांधा, माया नगर, मैत्रीकुंज, प्रगतिनगर मे जान संपर्क कर मतदाताओं से आर्शीवाद लिया । जन संपर्क के दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया व कमल फूल मे बटन दबाने का संकल्प दोहराया ।इस अवसर पर रिसाली रूआबंधा बस्ती के 

सौ से ज्यादा लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने सभी का किया स्वागत किया इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन,जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे,जिला मंत्री रोहित साहू,योगेंद्र पांडे,सुश्री कंचन सिंह, विधि यादव,मनोहर देवांगन, दशरथ साहू, महामंत्री राजू जंघेल,पंचराम साहू,बाबूलाल साहू, नरेंद्र निर्मलकर,रमा साहू,माया यादव,शैलेन्द्र साहू,ममता नवीन सिन्हा, नागेंद्र, प्रवीण राजपूत,अनुपम साहू,मुकेश पांडे,रंग बहादूर सिंह, अजित चौधरी रणविजय सिंह,गरीबा धुरा, बसंती साहू,करुणा यादव,कमला टंडन,अंजू यादव आदि कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *