दंतेवाड़ा में गूंज रही है जूनियर बस्तर टाइगर की दहाड़

कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा को व्यापक जनसंमर्थन == माकपा समर्थक दो सरपंच शामिल हो गए कांग्रेस में =*दंतेवाड़ा।* विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा की वादियों में जूनियर बस्तर टाइगर छविंद्र महेंद्र कर्मा की दहाड़ चारों ओर सुनाई दे रही है। जूनियर बस्तर टाइगर के समर्थन में मतदाता लामबंद हो रहे हैं।. छविंद्र को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस ने बस्तर संभाग की प्रतिष्ठित दंतेवाड़ा सीट से स्व. महेंद्र कर्मा के सुपुत्र छविंद्र कर्मा को चुनावी समर में उतारा है। महेंद्र कर्मा बस्तर संभाग के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में गिने जाते थे। महेंद्र कर्मा अपनी दबंग और बिंदास कार्यशैली के कारण बस्तर टाइगर के नाम से सुविख्यात थे। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान दरभा घाटी में नक्सलियों द्वारा किए गए बारुदी विस्फोट में महेंद्र कर्मा की शहादत हुई थी। अब लोग उनके सुपुत्र छविंद्र को जूनियर बस्तर टाइगर के नाम से पुकारने लगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा और दंतेवाड़ा प्रभारी एम शंकर राव ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित गीदम ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में धुंआधार जन संपर्क किया। सबसे पहले श्री कर्मा, श्री राव, विमल सुराना और अन्य नेताओं व कार्यकर्त्ताओं का काफिला घोटपाल पंचायत पहुंचा। वहां छविंद्र कर्मा, शंकर राव, विमल सुराना ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर उन्हें भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यों व लोक कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी दी। कांग्रेस सरकार की रीति-नीति व विकास कार्यो तथा जनहित वाली योजनाओं से प्रभावित होकर सीपीआई समर्थित दो सरपंचों हीरालाल व महेश कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके बाद कटुलनार पंचायत, मड़से, बड़े पनेड़ा में ग्रामीणों की सभा कर जनसंपर्क र्क किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छविंद्र कर्मा ने कहा कि कांग्रेस ही देश और छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सकती है, देश को एकता के सूत्र में बांधे रख सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की भलाई के लिए काम करती आई है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की इस परंपरा को बेहतर ढंग से निभाया है। एम शंकर राव ने कहा कि छविंद्र कर्मा अपने दिवंगत पिता शहीद महेंद्र कर्मा के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए राजनीति में आए हैं और आप सभी ग्रामीण बंधु इस पुण्य कार्य में छविंद्र को वोट देकर सहभागी बनें। विमल सुराना ने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *