दीपक बैज ने फिर चटका दिए भाजपा के कई विकेट
= चित्रकोट की सियासी पिच पर धुंआधार बैटिंग, बॉलिंग =
= तोकापाल व लोहंडीगुड़ा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल =
*लोहंडीगुड़ा।* चित्रकोट विधानसभा सीट की चुनावी पिच पर कांग्रेस के माहिर खिलाड़ी दीपक बैज की धुंआधार बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिल रही है। श्री बैज ने फिर भाजपा के असंख्य विकेट चटका दिए। क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता फिर कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज अपनी हुनर का ऐसा जौहर दिखा रहे हैं कि प्रतिद्वन्दी भाजपाई टीम के हौसले पस्त पड़ गए हैं। सियासत के मंजे हुए खिलाड़ी की तरह श्री बैज भाजपा के विकेट लगातार गिराते चले जा रहे हैं। उनके इस हुनर का नजारा रविवार को भी देखने को मिला। रविवार को पीसीसी चीफ व चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के गढ़िया स्थित निवास स्थान में तोकापाल व लोहंडीगुड़ा विकासखंडों से आए भाजपा के सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार की रीति नीति, जन कल्याणकारी योजनाओं व दीपक बैज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया। पीसीसी चीफ व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने सभी को कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया।
*बॉक्स*
*चित्रकोट को बना रहे भाजपा मुक्त*
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कांग्रेस मुक्त करने का दम भरते आ रहे हैं। वे देश को तो कांग्रेस मुक्त कर नहीं पाए, उल्टे कुछ अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार जरूर बन गई। वहीं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जरूर तेजी से भाजपा मुक्त करते जा रहे हैं। श्री बैज के व्यक्तित्व का ही असर है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा, तोकापाल और दरभा विकासखंडों के गांवों के हजारों सक्रिय भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी पार्टी को गुडबॉय कहते हुए कांग्रेस के हाथ से हाथ मिला चुके हैं। भाजपा के लोग बिना दबाव, बगैर किसी प्रलोभन व लालच के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते जा रहे हैं। प्रायः हर गांव से भाजपाई अब कांग्रेसी बन चुके हैं। यही नहीं भाजपा के अलावा जोगी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के भी सैकड़ों कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।