विकास, विश्वास व भरोसे का पर्याय बन गए हैं दीपक बैज
गाड़ी रुकवाकर ग्रामीण महिलाओं से पूछा दुख दर्द == पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं को पहुंचाई फौरी राहत =
लोहंडीगुड़ा।* बस्तर में चुनावी दंगल के निर्णायक मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है, जो माहभर के भीतर बाहर आ जाएगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बस्तर के सांसद एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक बैज के प्रति आमजन के मन में जो विश्वास, लगाव और अपनापन कैद है, वह शायद कभी मुक्त हो पाए। दीपक बैज भी अपनी अवाम से उतना ही प्यार करते हैं। तभी तो वे वोट डालने के कुछ ही देर बाद जनता का सुख दुख पूछने निकल पड़े कर्तव्य पथ पर।अकेले चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि समूचे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के भी सच्चे हमदर्द हैं अपने दीपक बैज। इससे पहले दो दफे चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके दीपक बैज अभी बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं। विधायक के रूप में उन्होंने चित्रकोट क्षेत्रवासियों की जो सेवा की है, वह लोगों के लिए अनमोल धरोहर बन गई है। सांसद चुने के बाद भी दीपक बैज ने अपना सेवाकर्म जारी रखा है। इस बार कांग्रेस फिर से उन्हें चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। चित्रकोट समेत संभाग की सभी बारह विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। मतदान के दिन भी श्री बैज ने सेवा धर्म निभाने में कोई कमी नहीं की।मतदान कर वापस लौट रहे दीपक बैज ने महिलाओं की भीड़ देख अपनी गाड़ी रोककर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने भीड़ में शामिल महिलाओं से बातचीत की, तो पता चला कि ये महिलाएं जल संकट को लेकर परेशान हैं। श्री बैज ने गांव में व्याप्त पानी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए महिलाओं की समस्या का तत्काल निराकरण करा दिया। जल संकट दूर हो जाने पर क्षेत्र की महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को धन्यवाद को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।