एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार में एमजीएम फेस्ट 2023 का किया गया आयोजन
Bhilai, /- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ बोकारो में दो दिवसीय नौवीं मार थे ओडाेसियस मेमोरियल इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया। आज मंगलवार को सम्मानित अतिथि संस्थान के अध्यक्ष बिशप एलेक्सियस मार इयूसेबिअस, नीति आयोग के एडिशनल मिशन डाइरेक्टर आनंद शेखर, बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, ओलिंपियन व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भागीरथ समाई एवं कोलकाता डायोसिस के डायोसिस एडुकेशन आफिसर फादर डा.जोशी वर्गीस ने ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष बिशप एलेक्सियस मार इयूसेबिअस ने कहा कि फेस्ट के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। खेलकूद विद्यार्थियों के मूल्यों को विकसित करने में सहायक है। खिलाड़ी दूसरे की सफलता पर बधाई देते हैं। बच्चे जीतने के लिए तत्पर रहते हैं। खेलकूद से समय प्रबंधन व जीवन कौशल सीखते हैं।
एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते। भारत खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर कर रहा है। यह गर्व का विषय है।
——ट्राबल विलेज को गोद लें, शिक्षा के जरिए करें विकास नीति आयोग के एडिशनल मिशन डाइरेक्टर आनंद शेखर ने कहा कि खेलकूद बच्चों में नेतृत्व क्षमता व टीम भावना विकसित करता है। स्कूल व स्टूडेंट नीति आयोग के नेचुरल पार्टनर के समान हैं। यह एक-दूसरे के सहायक हैं। देश के लगभग 500 प्रखंड के गांवों में बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध नहीं है। गोमिया प्रखंड के कई अनुसूचित जनजाति बहुल गांव हैं। स्कूल एक अनुसूचित जनजाति बहुल गांव को गोद लेकर इसे शिक्षा के माध्यम से विकसित कर सकते हैं। नीति आयोग व जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेंगे। कहा कि यहां सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सफलता का गुर सिखेंगे। इनके बीच आपसी समन्वय का भाव विकसित होगा। सभी स्कूल विकास करेंगे, तो देश का भी विकास संभव है। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक फादर रेजी सी वर्गीस ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, ओड़िशा, बिहार व झारखंड के लगभग 20 एमजीएम स्कूल के एक हजार विद्यार्थी आफलाइन व आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थी निबंध, रंगोली, विज्ञान माडल, खेलकूद के अलावा अन्य प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन, प्लानिंग व जीतने का गुर सिखाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पीए जकारिया व संत मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर मैथ्यू थामस ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। विद्यालय के विभिन्न नौ क्लब की गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
—–गीत प्रतियोगिता में एमजीएम बोकारो के तन्मय रहे अव्वल
विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी। विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अतिथियों ने हवा में गुब्बारा उड़ा कर बच्चों का जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। ओलिंपियन व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भागीरथ समाई ने मशाल प्रज्ज्वलित किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सोलो सांग में एमजीएम स्कूल बोकारो के तन्मय अव्वल रहे। एमजीएम स्कूल भिलाई के कुशाग्र सनी व एमजीएम स्कूल इटारसी के सत्यम बाथरी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में एमजीएम राउरकेला की जयलक्ष्मी, एमजीएम राउरकेला की सुरेखा नाग, एमजीएम बोकारो की आयुषी
सिंह, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में एमजीएम राउरकेला के दिनेश उरांव,एमजीएम बोकारो के आकाश सिंह व इसी स्कूल के रोहित कुमार महतो, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में एमजीएम बोकारो की आयुषी सिंह, एमजीएम राउरकेला की शिल्पा केरकेटा व एमजीएम बोकारो की अंशिका शौर्य, सांइस माडल प्रस्तुति में एमजीएम भिलाई के रौनक अग्रवाल, एमजीएम बोकारो के सक्षम झा व एमजीएम राउरकेला के अंशुमन गिरि, हिंदी कविता वरिष्ठ वर्ग में एमजीएम राउरकेला की बनी राठौर, एमजीएम भिलाई की अदिति च्रद्राकर व एमजीएम बोकारो की मुस्कान कुमारी एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में एमजीएम भिलाई की इप्शिता उमारे, एमजीएम बोकारो की जेनिल सांगवी व एमजीएम राउरकेला की सोनम सिंह क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मौके पर फादर सुबिन डेनियल संत मेरी Ranchi, राम लखन यादव निदेशक ए.आर.एस पब्लिक स्कूल,बोकारो श्री विश्वजीत पात्रा, प्राचार्य ए.आर.एस पब्लिक स्कूल,बोकारो, फादर मैथ्यू थॉमस संत मेरी नर्सरी स्कूल,पी ए जकर्याह,उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक प्रभारी एंसी वर्गीस, M.G.M FEST समन्वयक जिबिन थॉमस , विद्यालय मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार,खेल शिक्षक -मिनाक्षी ठाकुर ,राजेश्वर सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, सौरभ कुमार , वंदना कुमारी आदि उपस्थित थे।