तीन मतदान कर्मियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
= नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत =
= मतदान संपन्न कराकर घर लौट रहे थे तीनों शिक्षकों =
*कोंडागांव।* राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम बहीगांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन निर्वाचन कर्मियों की मौत हो गई। तीनों मृतक शिक्षक थे और निर्वाचन कार्य में उनकी ड्यूटी लगी थी।
मृतकों के नाम शिव नेताम निवासी बेड़मा, संतराम नेताम निवासी अंचलापारा धनोरा और हरेंद्र उईके बताए गए हैं। ये तीनों शिक्षक थे और उनकी ड्यूटी प्रथम चरण के मतदान में लगी थी। ये लोग निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के बाद बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 27 एम 1911 से वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान आज तड़के करीबन 4.30 बजे ग्राम बहीगांव के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 21 जे 0524 के साथ बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरेंद्र उईके गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल पहुंचते तक उसने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे गंभीर रूप से घायल हरेंद्र उइके को बाहर निकाल केशकाल अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद अस्पताल में उसकी मौत हुई। तीनों के शवों को मॉर्चूरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।