कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग को अपना वोट बैंक समझा — गजेंद्र यादव

भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का धुआंधार जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम शिक्षक नगर, लुचकी पारा, शंकर नगर क्षेत्र में हुआ*

Durg, /- जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम अपने पूरे जोश खरोश और ताकत के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में संपन्न हो चुका है इसी कड़ी में पंडित शीतल मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 7,8,11,13 मे चलाया गया जनसंपर्क एवं दौरा गोपाल मंदिर मे पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई , वहां से कायस्थ बाड़ा, नमक गली, शिक्षक नगर ,लुचकी पारा, तकिया पारा, श्री शिवम मॉल के पीछे का हिस्सा, गुलाटी नर्सिंग होम, महाराणा प्रताप भवन से होते हुए शंकर नगर पश्चिम, शंकर नगर उत्तर ,शंकर नगर पूर्व ,आर्य नगर आमापारा, गैंदी डाबरी होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचकर संपन्न हुई जनसंपर्क दौरा के दौरान लुचकी पारा, तकिया पारा क्षेत्र में अल्पसंख्यक वर्ग के द्वारा अपनी समस्याएं अवगत कराते हुए निराकरण की बात की जगह-जगह मातृ शक्तियों के द्वारा तिलक आरती एवं माला पहनकर जीत का सुभाषित दिया गया एवं युवा वर्ग के द्वारा पटाखे फोड़ कर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि हमने हमेशा से देखा कि कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक वर्ग को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया इनके जीवन स्तर के उत्थान को लेकर कभी भी ऐसी कोई योजनाओं का क्रियान्वन नहीं किया सिर्फ सिर्फ वोट बैंक की खातिर इस्तेमाल करते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया जीवन स्तर सुधर सके और बिना किसी भेदभाव के इन योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग ने उठाया आज जनसंपर्क के दौरान लुचकी पारा, तकिया पारा क्षेत्र में गंदगी का अलाम साथ ही साथ पानी का अभाव की शिकायत आम जन के द्वारा की गई शिक्षक नगर में स्थित पानी की टंकी जो काफी समय पूर्व बनी थी पूर्ण रूप से जिन हो चुकी है पर दुर्ग शहर के घोषणा वीर विधायक के द्वारा भूमि पूजन तो किया गया पर आज तक पत्थर का एक धेला तक नहीं आ पाया लेकिन अब समय आ चुका है दुर्ग का आम जनमानस परिवर्तन का मन बनाकर घोषणा वीर विधायक को विदाई देने के लिए तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *