अब राजधानी में भी जलवा दिखाएंगे एम शंकर राव

दंतेवाड़ा में कांग्रेसमय माहौल बना चुके हैं राव =

*जगदलपुर।* कांग्रेस के समर्पित और ऊर्जावान सिपाही के रूप में विख्यात बस्तर संभाग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम शंकर राव

      अपने राजनैतिक कौशल का जलवा अब राजधानी रायपुर में भी दिखाएंगे। जिस तरह उन्होंने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में माहौल को कांग्रेसमय बना दिया, उसी तरह अब वे रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में भी जलवा बिखेरेंगे। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दंतेवाड़ा सीट के लिए मतदान निपट चुका है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रभारी एम शंकर को नियुक्त किया गया था। श्री राव संभाग के वरिष्ठ एवं अनुभवी कांग्रेस नेता हैं। पार्टी के प्रति उनके समर्पण और संगठन द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी के लगन के साथ निर्वहन के लिए मल्लू शंकर राव पूरे संभाग में जाने जाते हैं। उनकी सजगता और समर्पण भावना से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू भी खासे प्रभावित हैं। इसीलिए उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महामंत्री पद की महति जिम्मेदारी दी गई है। चुनावी रणनीति बनाने और कांग्रेस की ओर मतदाताओं का रुख मोड़ने में एम शंकर राव की महारत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के चुनाव के लिए जिम्मेदारी दी थी। श्री राव जिम्मेदारी मिलते ही दंतेवाड़ा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के पक्ष में सक्रिय हो गए थे। श्री राव अंतिम क्षण तक दंतेवाड़ा के रण में पूरे दमखम के साथ डटे रहे। उन्होंने दंतेवाड़ा में माहौल को कांग्रेसमय बनाकर ही दम लिया। वे दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित गांवों में भी कांग्रेस के प्रचार प्रसार में दिन रात लगे रहे। एम शंकर राव का दावा है कि दंतेवाड़ा सीट पर छविंद्र कर्मा भारी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं, बस्तर की सभी बारह सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी और छत्तीसगढ़ में 75 प्लस के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश कांग्रेस ने एम शंकर की काबिलियत को देखते हुए अब उन्हें रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की जवाबदारी दी है। माना जा रहा है कि श्री राव रायपुर उत्तर में भी करामात दिखाने में जरूर कामयाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *