पूर्व वर्षों के रुके भुगतान के बिना नहीं करेंगे धान की मिलिंग
राइस मिलर्स ने सरकार को दिया सीधा अल्टीमेटम =
*कोंडागांव।* जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन कोंडागांव ने आपात बैठक आयोजित कर ऐलान किया है कि पूर्व वर्षों की अटकी रकम के भुगतान के बिना कोई भी राइस मिलर धान की मिलिंग का कार्य नहीं करेगा।
उक्त निर्णय का मुख्य कारण है पिछले वर्ष में मिलिंग कार्य का अब तक पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। कोंडगांव राइस मिलर्स एसोसिएशन ने एक सामूहिक निर्णय के तहत मिलिंग कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले पर सभी नए और पुराने मिलर्स ने सहमति जाहिर की है। इस समस्या के समाधान के लिए राइस मिलर्स एकजुट हो गए हैं। राइस मिलर्स के इस कड़े तेवर को देखते हुए लगता है कि चालू सीजन me खरीदे जा रहे धान का स्टाक यूं ही पड़ा रह जाएगा और चूहे उसे बेतहाशा नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं अगर बेमौसम बारिश हो गई तो भी समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान को भारी क्षति पहुंचेगी और धान से निकलने वाले चावल की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।
*बॉक्स*
*डीएमओ ने कहा फैसला शासन के हाथ में*
कोंडागांव जिले के डीएमओ अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि, जिला मिलर्स एसोसिएशन को मिली राशि और बची हुई राशि की जानकारी लेखा शाखा में है। कितनी राशि का भुगतान हुआ है और कितना भुगतान बाकी है इसकी विस्तृत जानकारी लेखा शाखा में ही मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि भुगतान का निर्णय शासन स्तर पर होता है और डीएमओ इस पर कोई फैसला नहीं ले सकता। जिला मिलर्स एसोसिएशन निर्णय लेना है कि करेगा कि मिलर्स मिलिंग का काम करेंगे या नहीं। यह उनका नीतिगत निर्णय है। जब इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक डीपी तिवारी से जानकारी के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे और उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। यह उनकी असंवेदनशीलता का प्रतीक है।