कांग्रेस अपने हर वादे को पूरा करने संकल्पित : दीपक बैज
= प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरंग में चुनावी सभा को किया संबोधित =
*रायपुर।* प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज शुक्रवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा ली और जनसंपर्क किया।
आरंग विधानसभा सीट से मंत्री शिव कुमार डहरिया कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने श्री डहरिया के पक्ष में धुंआधार प्रचार प्रसार किया। पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार- प्रसार हेतु आरंग विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत लखौली में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए जनता के समक्ष अपनी बात रखी। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील जनता से की। श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस के हर वादे के पूरे होने की गारंटी हमारा घोषणा पत्र है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जितने भी वादे अपने घोषणा पत्र में किए थे, उनमें से 98 प्रतिशत वादों को भूपेश बघेल सरकार ने पूरा कर दिखाया है। पिछली दफे हमने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, उसे बेहतर ढंग से निभाया है। कांग्रेस ने 2500 रु. क्विंटल के भाव से धान खरीदने का वादा किया था, उससे भी आगे जाकर हमारी सरकार ने 2640 रु. क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान किया। इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और 3200 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा। सभी उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। जो उपभोक्ता दो सौ यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा तथा ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं से दो सौ यूनिट घटाकर बिल लिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ और फरेब का पुलिंदा बताते हुए कहा कि पंद्रह साल तक छत्तीसगढ़ में राज करने वाली भाजपा ने अपने घोषणा पत्रों का एक भी वादा पूरा नहीं किया। इस चुनाव में भी भाजपा झूठ और प्रपंच की राजनीति कर रही है। आप मतदाताओं को भाजपा के छलावे से बचना होगा।