सिटी ग्राउंड की दशा सुधारने मैदान पर उतरे आयुक्त
= संधारण, बाउंड्री वॉल निर्माण एवं सफाई के निर्देश =
*जगदलपुर।* कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बुधवार को सिटी ग्राउंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एक दिन पहले ही मंगलवार को कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में सिटी ग्राउंड एवं हाता मैदान की स्थिति में सुधार और जनोपयोगी बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने संबंधित निर्देश मिला था। इस निर्देश के परिपालन में आज आयुक्त हरेश मंडावी ने सिटी ग्राउंड पहुंच निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर ग्राउंड की स्थिति का जायजा लिया। श्री मंडावी ने संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड को सुव्यवस्थित करने का निर्देश देते ग्राउंड के पीछे बाउंड्रीवॉल का निर्माण, संधारण, नियमित साफ सफाई, उचित रखरखाव, पानी की व्यवस्था, बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । साथ ही मैदान में रात में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राउंड मे नशाखोरी संबंधी शिकायत पर आयुक्त ने पुलिस विभाग को ग्राउंड में रात में नियमित गश्त करने संबंधी चर्चा की। आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि सिटी ग्राउंड को व्यवस्थित करने के लिए उचित देखरेख की आवश्यकता है। देखरेख न होने की वजह से फुटबॉल मैदान खराब हो रहा है। सिटी ग्राउंड के लिए बनाई गई समिति व खिलाड़ियों के साथ जल्द चर्चा कर ग्राउंड को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अमरसिंह कश्यप, अशोक कोर्राम, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।