शहर के सबसे बड़े संजय बाजार का हो रहा कायाकल्प

= नगर निगम आयुक्त मंडावी

ने किया मार्केट का निरीक्षण =

= आयुक्त के निर्देश पर मार्केट से हटाए गए अवैध कब्जे =

 *जगदलपुर।* नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज शहर के संजय बाजार का दौरा कर बाजार के कायाकल्प की योजना पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

         आयुक्त श्री मंडावी ने बाजार स्थल की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त करने के लिए स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि शहर के सबसे बड़े मार्केट संजय बाजार को सुव्यवस्थित करने की योजना पर निगम प्रशासन कार्य कर रहा है। इससे नागरिकों एवं दुकानदारों को बाजार परिसर में बेहतर वातावरण मिल सकेगा।आयुक्त ने बताया कि संजय मार्केट के सामने दो स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है। बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग की काफी समस्या हो रही थी, जिस पर निगम प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाकर पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं।साथ ही संजय मार्केट में मटन मार्केट के लिए पृथक से नई दुकानों का निर्माण भी जल्द कार्य योजना बनाकर प्रारंभ किया जाएगा। पौनी पसारी में संजय बाजार के दर्जियों को शिफ्ट करने का निर्देश आयुक्त ने अधिकारियों को दिया।

*बॉक्स*

*ठेकेदार होगा ब्लैक लिस्टेड*

मटन मार्केट के पीछे नाला नहीं बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। आयुक्त श्री मंडावी ने निगम के अधिकारियों को संजय बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निगम अमले ने कार्रवाई करते संजय बाजार चौक के आसपास सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाए। आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम अमले को निर्देश दिया है कि शहर में अन्य जगहों के भी अतिक्रमणों पर कार्रवाई करें। इस दौरान निगम राजस्व विभाग के राकेश यादव, उप अभियंता अमर कश्यप, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *