ओड़िशा निर्मित बियर की तस्करी कर रहा युवक पकड़ाया

बकावंड।* ओड़िशा से अंतर्राज्यीय मार्ग के जरिए होने वाली अवैध वस्तुओं और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देश पर पुलिस कड़ी नजर रखकर काम कर रही है। इसी कड़ी ने एक व्यक्ति को मोटर साईकिल से बियर की तस्करी करते पकड़ा गया। 

            एसएसपी एवं एएसपी के दिशा निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के सुपरविजन में 24 नवंबर को ओडिसा से एक बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल में अवैधअंग्रेजी शराब को छुपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए ला रहे युवक को बकावंड थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ नलपावंड नाका पर नाकाबंदी कर पकड़ा। जब संदिग्ध बाईक को रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ करने पर अपना नाम बलिराम कश्यप पिता कुमोराम कश्यप उम्र 30 वर्ष, निवासी किंजोली थाना बकावंड बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से ओड़िशा निर्मित हंटर बियर की 12 बोतलों की पेटी बरामद की गई। बियर की कीमत रुपया 1800 रु बताई गई है। इसके अलावा नगद रकम 3050 रुपए भी उसके पास से मिली। बियर, रकम और मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक मोहन कश्यप, नीलाधर बघेल, आरक्षक बलिराम भारती, भोलाराम बघेल, जगतराम कश्यप, राहुल नेताम की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *