अर्ध वार्षिक परीक्षा से पहले कोर्स पूरा कराएं शिक्षक : बीईओ

= बीईओ यादव ने घाटी के स्कूलों का किया निरीक्षण =

*लोहंडीगुड़ा।* विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, खंड स्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों के साथ लोहंडीगुड़ा विकासखंड के दूरस्थ अंचल की शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया।

         दुर्गम बिनता घाटी से नीचे बसे ग्राम कोरली की प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान 34 दर्ज बच्चों में से 21 बच्चों की उपस्थिति व मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सुचारु पाई गई। संस्था में साफ सफाई एवं रखरखाव व्यवस्था भी संतोषजनक मिली। निरीक्षण दल ने संस्था के शिक्षकों एवं बच्चों की एफएलएन की जानकारी का आकलन किया।शासन द्वारा दी जाने वाली पीएफएमएस राशि के बारे में संस्था प्रभारी से जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया गया कि नियमानुसार राशि वेंडर के माध्यम से ही आहरण व व्यय किया जाना है। व्यय राशि का लेखा-जोखा भी संधारित करने के निर्देश दिए गए। संस्था के शौचालय की साफ सफाई की सराहना करते हुए खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर ने पीएफएमएस की राशि से भवन में आवश्यक रंग रोगन कराने व प्रकाश व्यवस्था हेतु सभी कमरों में पर्याप्त एलईडी ट्यूब लाइट लगाने हेतु कहा। बीईओ चंद्रशेखर यादव ने उपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक गुणसागर जोशी, कृपासिंधु कुरसोराम को निर्देश दिया कि सभी अपने- अपने संकुल क्षेत्र में समय-समय पर शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण करें। यू डाइस का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का पूर्ण दायित्व संकुल शैक्षिक समन्वयक का होगा। इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से सभी संस्थाओं से संपर्क करेंगे। जाति प्रमाण पत्र के लिए विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि प्रति सप्ताह जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति के बारे में कार्यालय को अवगत कराएं। श्री यादव ने संस्था प्रभारियों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी और पाठ्यक्रम पूर्ण रखने के निर्देश दिए। पाठ्यक्रम की अपूर्णता की स्थिति में अतिरिक्त कालखंड में पूर्ण कराने की जवाबदेही संस्था प्रमुख व कक्षा शिक्षक की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *