केरल के इडुक्की जिले में चावलों के शौकीन हाथी ने राशन की दुकानों पर बरपाया कहर
इडुक्की, 27 जनवरी (SS) … केरल के इडुक्की जिले में चावल-प्रेमी एक जंगली हाथी के कहर बरपाने का मामला सामने आया है। इस हाथी ने शुक्रवार तड़के अपने पसंदीदा भोजन चावल की तलाश में जिले के एक ‘एस्टेट’ स्थित राशन की दुकान को तबाह कर दिया। उपद्रवी हाथी की चावल (अरि) खाने के प्रति उसकी दीवानगी के कारण स्थानीय लोग इसे ‘अरिकोम्बन’ के नाम से संबोधित कर रहे हैं। स्थानीय भाषा में ‘अरि’ का मतलब चावल और ‘कोम्बन’ का अर्थ हाथी होता है। इस संबंध में दुकान मालिक एंटोनी ने कहा, ‘पन्नियर एस्टेट में स्थित राशन की दुकान पर हाथी ने पिछले 10 दिनों में चार बार धावा बोला, लेकिन शुक्रवार की सुबह इसने इस दुकान को पूरी तरह तबाह कर दिया।’ दुकानदार ने कहा कि हाथी राशन की दुकान के चावल और यहां रखे गये अन्य सामान खाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार हमले का अनुमान लगाते हुए दुकान की सभी चीजों को दूसरे कक्ष में स्थानांतरित कर दिया था। एंटोनी ने कहा कि हाथी को जब दुकान में कुछ भी खाने को नहीं मिला तो उसने दुकान को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हाथी अक्सर छोटी दुकानों पर हमला करके चावल खा जाता है। यहां लोगों ने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल यही है कि इन हाथियों को ‘पालक्कड़ हाथी-7′ की तरह पकड़ा जाए। पालक्कड़ हाथी-7 को गत रविवार को पकड़ा गया था।