देशभक्ति और राम मय माहौल में शहीद डोमेस्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जाम गाँव आर महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
Bhilai, /- शहीद डोमेंश्वार साहू शासकीय महाविद्यालय जाम गाँव आर में वर्ष 2023-24 के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. वार्षिक दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद Domeshwar साहू जिनके नाम पर महाविद्यालय का नामकरण किया गया है की पूज्य माता जी श्रीमती hem baai और पिता श्री हीरा लाल साहू जी को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता kumhare ने की. कार्यक्रम के प्रारम्भ में शहीद domeshwar के बलिदान को याद करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. माँ सरस्वती की आराधना और स्वागत परम्परा के बाद वर्ष भर हुई क्रीड़ा, साहित्यिक और विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया. क्रीड़ा प्रभारी डॉ नरेश धर दीवान द्वारा विभिन्न गतिविधियों को संक्षेप में प्रस्तुत करके विद्यार्थियों को प्रेरित किया. मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को देश के लिए जीने के जज्बे की याद दिलाई. अपने पुत्र के बलिदान पर एक गौरवांवित पिता के साथ माहौल भी देश प्रेम से परिपूर्ण हो गया. महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति नीता kumhare द्वारा महाविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर Arunendra तिवारी ने किया. इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एक तरफ देश भक्ति की भावना दिखी तो दूसरी तरफ नम्रता पटेल BSc अंतिम की छात्रा ने राम आयेंगे पर अपने गीत और सोलो performance से कार्यक्रम को राम मय बना दिया.
इसी प्रकार Chhattisgarhi कर्मा नृत्य, bastariya नृत्य, South , पंजाबी डांस के साथ fun fire टीम ने पूरे कार्यक्रम को रोमांचित कर दिया. सभी विधाओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. महाविद्यालय के पूर्व alumni विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थिती , सहयोग और प्रस्तुति भी दी. महाविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया. छात्र संघ प्रभारी डॉ रजनीश तिवारी, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ संतोष पांडे, राष्ट्रीय योजना प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी द्वारा भी अपने विद्यार्थियों को वर्ष भर की गतिविधियां करने के लिये सम्मानित किया . साहित्यिक गतिविधियों में रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, पाक कला, पुष्प सज्जा के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. NSS के बेस्ट स्टूडेंट के लिए Dhaneshwar , ज्योति साहू, और अनुशासन के लिए लोकेन्द्र और वर्षा को पुरस्कृत किया गया. NSS volunteer के रूप में भारती, नम्रता प्रीति, कुसुम, tukesh , केशव, ज्योति, लोकेन्द्र, मीनाक्षी, विन्ध्या ,द्रोण, सेविका, somlata , चंद्रकला , रेशमी , लेख मनी, चंदन, तुलेंद्र , विकास, तामेश्वर का सहयोग भी रहा.