एनआईटी करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 26 को
रायपुर। जीवन बचाने की भावना के साथ, एनआईटी रायपुर का मेंटरशिप क्लब सहयोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर रक्तदान शिविर आयोजित 26 जनवरी कर रहा है। सहयोग एनआईटी रायपुर का एक छात्र समुदाय है जिसका प्राथमिक उद्देश्य छात्रों और समाज की सहायता करना है। इसका उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है जो अपने व्यक्तिगत मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान दें।
यह रक्तदान शिविर दर्शाता है कि एन.आई.टी. वे न केवल शिक्षाविदों या खेलों में बल्कि नैतिक गतिविधियों में भी शामिल होते हैं जो किसी नेक उद्देश्य के लिए खड़े होते हैं।
पिछले वर्ष रक्तदान शिविर में 500 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया था, जिनमें से 350 योग्य लोगों ने रक्तदान किया था।
शिविर एन.आई.टी परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगेगा। शिविर के साथ-साथ कॉलेज आम जनता के लिए मुफ्त होम्योपैथिक और आंखों की जांच भी करेगा। हमें उम्मीद है कि इस नेक काम के लिए इस साल जनता की अधिकतम भागीदारी देखने को मिलेगी।
0