सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर में वार्षिक समारोह “आरोही” संपन्न छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति 

Bhilai, /- सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भिलाई में  वार्षिक समारोह ‘आरोही’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.सुमित अग्रवाल सहायक कुल सचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय,दुर्ग तथा बिशप मार यूसेबियस मेट्रोपोलिटिन, कोलकाता एवं प्रबंधक सेंट थॉमस कॉलेज ,  फादर डॉ. जोशी वर्गीस प्रशासक सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर, डॉ.एम.जी. रोईमोन, प्राचार्य सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा भिलाई, फादर रमेश कौशल, फादर शाजी एम बेबी उपाध्यक्ष एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सेक्टर 6, श्रीमती डॉ. मरियम जैकब प्राचार्य, सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रार्थना तथा छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत से हुआ। प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।अतिथियों के स्वागत की औपचारिकता पूर्ण की गई। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति में सांस्कृतिक विविधता के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से संबंधित गीत, एकल नृत्य, युगल नृत्य तथा समूह नृत्य की प्रस्तुति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। महाविद्यालय  की वार्षिक रिपोर्ट डिजिटल रूप में  प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय के छात्रों ने नैतिकता संबंधी नाटक की प्रस्तुति अपने अभिनय के द्वारा अभिव्यक्त की।

मुख्य अतिथि डॉ सुमित अग्रवाल  ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की साथ ही सभी प्राध्यापकों की सराहना भी की। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार भी व्यक्त  किए । उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कार्यों में और अधिक सफलता मिलेगी। इस अवसर पर बिशप यूसेबियस ने अपने वक्तव्य में वार्षिक समारोह ‘आरोही’ की सराहना की एवं सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने छोटे-छोटे प्रयासों के द्वारा ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के वार्षिक शैक्षणिक, खेल  तथा अन्य गतिविधियों के संबंध में प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरण किया गया। साइना खान, एंजेल अब्राहम, तिरुमल प्रसाद , श्रीकांत छात्रों को पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुश्री वारधी पांडे, सुश्री रजनी एवं सुश्री शाइनो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, अभिभावक, छात्र तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री नितेश तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *